गार्ड की नौकरी या UPSC का एग्जाम? सोशल मीडिया पर मचा बवाल!
नई दिल्ली – विशाल मेगा मार्ट में सुरक्षा गार्ड की नौकरी का एक सामान्य सा जॉब पोस्ट सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है। इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स ने मजेदार मीम्स और वीडियो बनाकर इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ ला दी है।
मीम्स और मजेदार प्रतिक्रियाएं
गार्ड की इस नौकरी को लेकर लोगों ने तरह-तरह के मज़ाक किए। एक मीम में लिखा गया – “विराट कोहली ने क्रिकेट छोड़कर विशाल मेगा मार्ट में गार्ड की नौकरी जॉइन कर ली“, तो दूसरे में कहा गया – “इतनी तैयारी की, फिर भी विशाल मेगा मार्ट का इंटरव्यू नहीं निकाल पाया“। कुछ ने तो जिम में बॉडी बनाते हुए वीडियो पोस्ट कर लिखा – “विशाल मार्ट गार्ड भर्ती की तैयारी“।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड
X (पूर्व में ट्विटर), इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म पर यह ट्रेंड छा गया है। कई यूजर्स ने इसे विशाल मेगा मार्ट के लिए फ्री प्रमोशन तक करार दे दिया। इस ट्रेंड ने यह दिखा दिया कि कैसे एक सामान्य सी नौकरी की पोस्ट भी इंटरनेट की दुनिया में वायरल सनसनी बन सकती है।
Shocking Incident: शादी के मंडप में ही टूटी दुल्हन की खुशियाँ, 15 मिनट बाद ही दूल्हा मौत के गले लगा!
विशाल मेगा मार्ट की गार्ड की नौकरी को लेकर जो मीम ट्रेंड शुरू हुआ, उसने यह साबित कर दिया कि आज के डिजिटल युग में किसी भी साधारण चीज को हास्य और रचनात्मकता के ज़रिए वायरल बनाया जा सकता है।