गुरुजी संतोष कुमार मिरी “कविराज” को “कलमकार साहित्य-श्री अलंकरण 2025” से किया गया सम्मानित
मुंगेली, 2 मार्च 2025 – हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रख्यात साहित्यकार गुरुजी संतोष कुमार मिरी “कविराज” को “कलमकार साहित्य-श्री अलंकरण 2025” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के वार्षिक सम्मान समारोह के अवसर पर मंच के संस्थापक एवं प्रदेशाध्यक्ष डॉ. किशन टंडन “क्रांति” द्वारा प्रदान किया गया। यह गरिमामयी आयोजन सतनाम धाम, अमर टापू, तहसील एवं जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़) में संपन्न हुआ।
छत्तीसगढ़ कलमकार मंच की प्रबंधनकारी समिति ने गुरुजी संतोष कुमार मिरी के रचनात्मक कार्य, सृजनशीलता तथा साहित्यिक उन्नयन में योगदान को मान्यता देते हुए यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर देशभर से आए 127 साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ सरकार ने पेश किया ऐतिहासिक बजट: शोधार्थी योगेश साहू (सोशल एक्टिविस्ट)
इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजे जाने पर संतोष कुमार मिरी “कविराज” को साहित्य जगत से जुड़े वरिष्ठ साहित्यकारों, शुभचिंतकों और मित्रों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।