छत्तीसगढ़: ‘मैं कलयुग का कल्की अवतार’ हत्या के बाद दीवारों पर लिखा संदेश: ‘अब मोनू की बारी’, गांव में दहशत
कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के नावापारा गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। पहले 60 वर्षीय व्यक्ति की हत्या और अब पांच और लोगों की जान लेने की धमकी ने पूरे गांव में दहशत फैला दी है। आरोपी ने खुद को ‘कलयुग का कल्की अवतार’ बताते हुए दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखे हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
हत्या के बाद दीवारों पर धमकी
गांव के रहने वाले रामसिंह कंवर (60 वर्ष) पर दो दिन पहले धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिसके चलते इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद अब कातिल ने जितेंद्र कंवर के घर की दीवारों पर धमकी भरा संदेश लिखा, जिसमें उसने खुद को ‘कलयुग का कल्की अवतार’ बताते हुए कहा कि अब अगली वारदात पकरिया गांव में होगी और इस बार मोनू की बारी है।
इतना ही नहीं, हत्यारे ने गांव में शराबबंदी की मांग भी की है और चेतावनी दी है कि वह अपने अभियान को जारी रखेगा।
गांव में खौफ का माहौल
हत्या से पहले भी आरोपी ने गांव की तीन अलग-अलग जगहों पर दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखे थे, लेकिन अब पांच और लोगों को मारने की चेतावनी के बाद स्थिति और गंभीर हो गई है। इस घटना के बाद गांव के लोग अपने घरों में डर के साए में जीने को मजबूर हैं।
पुलिस की जांच और सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश तेज कर दी। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि—
“नवापारा गांव में हुई हत्या के मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। अज्ञात आरोपी द्वारा दीवारों पर कुछ धमकी भरे शब्द लिखे गए हैं, जिसमें ‘झूठ बोलना पाप है’ जैसी बातें भी शामिल हैं। दीवारों पर क्या-क्या लिखा गया है, इसकी पूरी जांच की जा रही है।”
पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है और संदिग्धों की पहचान करने के लिए एफएसएल टीम की भी सहायता ली जा रही है। सुरक्षा को लेकर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
CG BREAKING: पत्नी की सरपंच चुनाव में हार से दुखी पति ने लगा ली फांसी
ग्रामीणों में बढ़ती चिंता
गांव में लगातार बढ़ते डर के कारण लोग पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हत्यारा पकड़ा नहीं जाता, गांव में भय का माहौल बना रहेगा।
अब पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस रहस्यमयी हत्यारे को पकड़ना है, जिसने पूरे गांव को खौफ में डाल दिया है।