छत्तीसगढ़ की आज 27 फ़रवरी 2025 की शीर्ष 5 खबरें
1️⃣ रायपुर नगर निगम के नव-निर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
🔹 रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों ने पद की शपथ ली।
🔹 समारोह में वरिष्ठ नेता और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
🔹 शहर के विकास को लेकर नई कार्ययोजनाओं पर चर्चा हुई।
2️⃣ रायपुर: अमनाका में सबसे उम्रदराज़ ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
🔹 पुलिस ने 70 वर्षीय ड्रग्स तस्कर को पकड़ा।
🔹 आरोपी लंबे समय से नशे की तस्करी में संलिप्त था।
🔹 पुलिस को उसके पास से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ मिले।
3️⃣ भालू का शव मिला, नाखून और कई अंग गायब
🔹 मरवाही वन मंडल के उषाड़ बीट में भालू का क्षत-विक्षत शव मिला।
🔹 भालू के अंग गायब होने से शिकार की आशंका जताई जा रही है।
🔹 वन विभाग को 8-10 दिन बाद इसकी भनक लगी, कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठे।
4️⃣ रायपुर में बलात्कार की घटनाएं बढ़ीं, बिलासपुर दूसरे स्थान पर
🔹 हालिया रिपोर्ट में रायपुर में सबसे ज्यादा केस दर्ज हुए।
🔹 बिलासपुर इस सूची में दूसरे स्थान पर है।
🔹 पुलिस और प्रशासन महिला सुरक्षा को लेकर सतर्क हुआ।
5️⃣ भिलाई में कुत्तों ने 6 बछड़ों को नोच-नोच कर मार डाला
🔹 भिलाई नगर गौठान में आवारा कुत्तों का आतंक।
🔹 बछड़ों को घेरकर हमला किया, जिंदा नोचते रहे।
🔹 स्थानीय लोगों ने निगम से कुत्तों की नसबंदी की मांग की।
शिक्षा नीति में बड़ा बदलाव: 11 साल बाद फिर शुरू होगा एक वर्षीय बीएड, नए सत्र से लागू होगी योजना