छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में यूनिफॉर्म का रंग बदलेगा, नया सत्र नए लुक के साथ
रायपुर | छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के यूनिफॉर्म का रंग बदलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। आगामी शिक्षा सत्र से बच्चे नए लुक में नजर आएंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर यह बदलाव किया जा रहा है, जिसके तहत यूनिफॉर्म की गुणवत्ता को भी पहले से बेहतर किया जाएगा।
क्या होगा नया बदलाव?
वर्तमान में सरकारी स्कूलों में आसमानी शर्ट और नेवी ब्लू हाफ पैंट/ट्यूनिक का चलन है। लेकिन अब ग्रे चेक शर्ट और ग्रे हाफ पैंट/ट्यूनिक को नए ड्रेस कोड के रूप में चुना गया है।
कब से लागू होगा नया यूनिफॉर्म?
नए शिक्षा सत्र की शुरुआत 16 जून से होगी, और इसी दिन से बदला हुआ यूनिफॉर्म लागू किया जाएगा। सरकार ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि स्कूल खुलने से पहले सभी बच्चों को नए यूनिफॉर्म मिल जाएं।
हाथकरघा संघ के लिए चुनौती
यूनिफॉर्म तैयार करने की जिम्मेदारी हाथकरघा संघ को दी गई है, जो लाखों की संख्या में यूनिफॉर्म तैयार करेगा। हालांकि, दूसरा सेट तैयार करने में हर साल होने वाली देरी इस बार भी एक चुनौती रहेगी।
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025: 1 मार्च से 12वीं और 3 मार्च से 10वीं की परीक्षाएं शुरू
मुख्यमंत्री की समीक्षा के बाद लिया गया फैसला
हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को कई बदलावों के निर्देश दिए थे। उसी के तहत, यूनिफॉर्म के रंग में बदलाव की प्रक्रिया शुरू की गई। शिक्षा विभाग और हाथकरघा विकास संघ के बीच चर्चा के बाद ग्रे रंग को चुना गया है।
सरकार का कहना है कि इस बदलाव से बच्चों को नया अनुभव मिलेगा और यूनिफॉर्म की गुणवत्ता भी पहले से बेहतर होगी।