spot_imgspot_imgspot_img

30 लाख दहेज की मांग से टूटी सगाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Date:

30 लाख दहेज की मांग से टूटी सगाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बिलासपुर: सिविल लाइन क्षेत्र की एक युवती की सगाई के बाद उसके मंगेतर और परिवार ने 30 लाख रुपये की दहेज मांग ली। जब लड़की के परिवार ने इतनी बड़ी रकम देने से इनकार किया, तो लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया।

पीड़िता ने सिविल लाइन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती के अनुसार, सुकमा निवासी शेख तसवर के परिवार ने विवाह प्रस्ताव रखा था, जिसे दोनों पक्षों ने स्वीकार कर लिया। जुलाई 2023 में लड़के का परिवार बिलासपुर आया और शादी की बातचीत तय हुई। अप्रैल 2024 में रायपुर में सगाई का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों परिवारों के सदस्य शामिल हुए।

सगाई में दिया गया उपहार बना लालच की वजह
सगाई समारोह में लड़की के परिवार ने मंगेतर को तीन लाख रुपये नकद, सोने की अंगूठी और 21 हजार रुपये भेंट किए। साथ ही, शादी की तैयारियों के तहत कुछ घरेलू सामान भी लड़के के घर भेज दिया गया था।

कुछ समय बाद, मंगेतर शेख तसवर, उसके पिता शेख औलिया, सास कासिम बी, जेठ शेख जाकिर और जेठानी नगमा ने 30 लाख रुपये की मांग कर इसे कर्ज चुकाने की जरूरत बताया। लड़की के परिवार ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई, जिसके बाद लड़के वालों ने सगाई तोड़ दी।

इंकलाब जिंदाबाद! काम न मिलने से हताश कर्मचारी ने मंत्रालय से कूदने की कोशिश, लेकिन नसीब में जाल था!

इस घटना से युवती और उसके परिवार को मानसिक आघात पहुंचा और समाज में बदनामी की वजह से उसकी शादी रुक गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरका में विश्व ग्लाकोमा सप्ताह का किया गया शुभारंभ

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरका में विश्व ग्लाकोमा सप्ताह का...

मख्नपुर पंचायत में निर्विरोध उपसरपंच बने युवा दिनू जांगड़े,युवाओं में दिखा भारी उत्साह

मख्नपुर पंचायत में निर्विरोध उपसरपंच बने युवा दिनू जांगड़े,युवाओं...