छत्तीसगढ़ में पहली बार थर्ड जेंडर बनी सरपंच, सोनू उरांव ने रचा इतिहास
मनेंद्रगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इतिहास रचते हुए ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ से थर्ड जेंडर सोनू उरांव ने सरपंच पद पर शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने पूर्व सरपंच गौरी सिंह को हराकर यह उपलब्धि हासिल की।
जनता की जीत बताई
नवनिर्वाचित सरपंच सोनू उरांव ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया और कहा कि वे पंचायत को सुंदर एवं विकसित बनाने की दिशा में कार्य करेंगी।
विकास पर रहेगा फोकस
उन्होंने कहा कि पंचायत में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुँचाना और ग्रामवासियों की उम्मीदों के अनुरूप विकास कार्य कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
महज 22 वर्ष की उम्र में बनीं सरपंच, बसनी गांव के भविष्य की नई उम्मीद
आदर्श पंचायत बनाने का संकल्प
सोनू उरांव ने कहा कि ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ को आदर्श पंचायत बनाने की दिशा में पूरी मेहनत से काम करेंगी। उन्होंने अपनी जीत के लिए समस्त ग्रामवासियों के प्रति आभार जताया।