महज 22 वर्ष की उम्र में बनीं सरपंच, बसनी गांव के भविष्य की नई उम्मीद
22 वर्षीय छात्रा बनी बसनी गांव की सरपंच, शिक्षा के विकास को दी प्राथमिकता – छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2025
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बसनी गांव में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस चुनाव में जनता द्वारा चुने गए पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों को प्रमाण पत्र भी सौंपे गए हैं। इन नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों में 22 वर्षीय प्रीति यदु, जिन्होंने बसनी गांव की सरपंच पद पर जीत दर्ज की है, चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं।
किसान की शिक्षित बेटी बनी सरपंच
ग्राम बसनी निवासी प्रीति यदु, जो मात्र 22 वर्ष की हैं, सरपंच पद पर विजयी हुई हैं। उनकी इस जीत से गांव में जश्न का माहौल है, लोग पटाखे जलाकर और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। प्रीति के पिता, जितेंद्र यदु, किसान हैं और उनकी मां शिक्षिका हैं। प्रीति ने अपने पिता से प्रेरणा लेते हुए चुनावी मैदान में कदम रखा और जनता का विश्वास जीतकर सरपंच बनीं।
शिक्षा के विकास को बताया प्राथमिक लक्ष्य
नवनिर्वाचित सरपंच प्रीति यदु ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य गांव को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि गांव में 1936 से प्राथमिक शाला तो है, लेकिन अभी तक मिडिल स्कूल की स्थापना नहीं हो पाई है। इसके चलते बच्चों को दूसरे गांवों में पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है, जिससे हाईवे पार करने के दौरान दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि गांव से सटे इथेनॉल प्लांट और डामर प्लांट जैसे प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों से ग्रामीणों को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए वे पुरजोर प्रयास करेंगी।
गांव के लिए प्रीति की योजनाएं
सरपंच बनने के बाद प्रीति की पहली प्राथमिकता ग्राम पंचायत की बैठक में मिडिल स्कूल खोलने का प्रस्ताव रखना है, जिससे बच्चों को गांव में ही शिक्षा मिल सके। साथ ही, वे शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगी। इसके अलावा, प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के खिलाफ भी वे सक्रिय रूप से काम करेंगी।
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव: 23 फरवरी को मतदान, ये 18 दस्तावेज़ करेंगे आपकी पहचान सुनिश्चित
बीए अंतिम वर्ष की छात्रा हैं प्रीति यदु
प्रीति यदु ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक शाला बसनी से पूरी की, जबकि कक्षा 6 से 10वीं की पढ़ाई मटका गांव के शासकीय स्कूल में की। इसके बाद, 11वीं और 12वीं की शिक्षा उन्होंने जेवरा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की। वर्तमान में वे बेमेतरा पीजी कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। इसके अलावा, उन्होंने डीएलएड की शिक्षा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बेमेतरा से प्राप्त की है और आईटीआई कोपा सृजन प्राइवेट आईटीआई, बेमेतरा में भी अध्ययन किया है।
प्रीति यदु की इस जीत ने यह साबित कर दिया है कि शिक्षा और युवा नेतृत्व के बल पर गांव के विकास की नई राहें खोली जा सकती हैं।