निकाय चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में घमासान: पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा पर गुटबाजी के आरोप
रायपुर। निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में नाराजगी बढ़ती जा रही है। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उत्तर विधानसभा क्षेत्र से दो हारे हुए कांग्रेस प्रत्याशियों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के महामंत्री मल्कित गैदू से उनकी शिकायत की है।
निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने का आरोप
वार्ड 6 से हारे प्रत्याशी राधेश्याम विभार और वार्ड 34 के उम्मीदवार कामरांत अंसारी ने PCC में लिखित शिकायत देकर जुनेजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जुनेजा ने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम किया और निर्दलीय प्रत्याशी आकाश तिवारी का समर्थन किया। शिकायत के साथ कुछ तस्वीरें और फेसबुक चैट्स के स्क्रीनशॉट भी सबूत के तौर पर जमा किए गए हैं।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
PCC महामंत्री मल्कित गैदू ने कहा कि पार्टी गाइडलाइंस से बाहर जाकर काम करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। जुनेजा के खिलाफ शिकायत पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है, और तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में हैरान करने वाली घटना: दामाद ने ससुराल में लगाई आग, सब कुछ जलकर खाक!
पार्टी के फैसलों से असहमति जता चुके हैं जुनेजा
पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा पहले भी पार्टी नेतृत्व के खिलाफ अपने बयानों से चर्चा में रहे हैं। उन्होंने चुनाव से पहले निष्कासित नेताओं की वापसी का विरोध करते हुए PCC चीफ दीपक बैज को पत्र लिखा था। इसके अलावा, उन्होंने पार्टी में धन लेन-देन के मामलों को लेकर सवाल उठाए थे। कांग्रेस की लगातार चार चुनावों में हार पर उन्होंने खुद इस्तीफा देने की बात भी कही थी। इन विवादों के चलते अब पार्टी ने उनसे तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।