छत्तीसगढ़ में हैरान करने वाली घटना, दामाद ने ससुराल का घर फूंक डाला!
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दामाद ने अपनी ससुराल में जमकर उत्पात मचाया और घर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में सास का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम जतरा का है, जहां सोमवार की रात यह घटना घटी।
नशे में किया हंगामा, फिर लगा दी आग
ग्राम तोलगे निवासी लीलाधर धोबा शादी के बाद घर जमाई बनकर अपनी ससुराल में रह रहा था। शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे वह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगा। सोमवार को किसी बात पर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद उसने अपनी सास फूलबाई (55), पत्नी और बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया।
रात करीब 11 बजे, जब पूरा गांव सो रहा था, लीलाधर ने नशे की हालत में घर में आग लगा दी। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा अलमारी, धान समेत करीब 1 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था।
राजनांदगांव ब्रेकिंग: सुरक्षा बलों ने नक्सली ठिकाने पर मारा धावा, तीन वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना के बाद बुधवार को फूलबाई धोबा ने लैलूंगा थाना पहुंचकर दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी लीलाधर धोबा को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।