spot_imgspot_imgspot_img

Snapchat वाला ‘साइको’: “हाथरस का ‘पैर प्रेमी’ गिरफ्तार, पुलिस बोली – ये तो नया टाइप है!”

Date:

गजब साइको! Snapchat पर महिलाओं से मांगता था पैरों की फोटो, “जब पुलिस ने खोली गैलरी, तो हैरान रह गई – पैर ही पैर!”

उत्तर प्रदेश के हाथरस में साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट (Snapchat) के जरिए महिलाओं को टारगेट करता था और उनसे पैरों की फोटो मांगता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

कैसे हुआ खुलासा?

हाल ही में एक महिला ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 24 अक्टूबर को एक अनजान व्यक्ति ने उसे स्नैपचैट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। बातचीत के दौरान आरोपी ने पहले सामान्य चैट की, लेकिन कुछ दिनों बाद उसने महिला को अश्लील कमेंट्स भेजने शुरू कर दिए। इसके बाद वह महिला से उसके पैरों की तस्वीरें मांगने लगा और बदले में पैसे देने की पेशकश करने लगा। जब महिला ने मना किया, तो आरोपी ने चैट को सार्वजनिक कर बदनाम करने की धमकी दी।

पुलिस ने आरोपी को दबोचा

शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। 14 फरवरी को टेक्निकल इंटेलिजेंस के माध्यम से आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर ली गई। पुलिस ने दीपक शर्मा पुत्र प्रेमपाल सिंह, निवासी भानौली, थाना लोधा, जिला अलीगढ़ को हाथरस के अलीगढ़ रोड स्थित रुहेरी तिराहा से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की मानसिक स्थिति

एसपी चिरंजीवी नाथ सिंह के अनुसार, आरोपी महिलाओं के पैरों की फोटो देखने और स्टोर करने का आदी है। उसे इस प्रकार की तस्वीरों का मनोविकार है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रणवीर इलाहाबादिया केस: कौन हैं उनके वकील अभिनव चंद्रचूड़?

साइबर अपराधों से सतर्क रहें

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से सतर्क रहें और किसी भी तरह की आपत्तिजनक मांग पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरका में विश्व ग्लाकोमा सप्ताह का किया गया शुभारंभ

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरका में विश्व ग्लाकोमा सप्ताह का...

मख्नपुर पंचायत में निर्विरोध उपसरपंच बने युवा दिनू जांगड़े,युवाओं में दिखा भारी उत्साह

मख्नपुर पंचायत में निर्विरोध उपसरपंच बने युवा दिनू जांगड़े,युवाओं...