- पेड़ से लटका मिला युवती का शव, पिता बोले- “यह हत्या है!
- गले में फंदा, पैर जमीन पर! क्या पार्वती को मारा गया था?
- फोन करके बुलाया, लेकिन घर नहीं लौटी! सुबह मिली लाश
ग्राम पिपरोलडीह में युवती का शव मिलने से सनसनी, हत्या या आत्महत्या?
बेरला/बेमेतरा : बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरोलडीह में आंवला बाड़ी के पास एक युवती का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान ग्राम पाहंदा निवासी पार्वती सोनवानी (20 वर्ष) पिता श्यामलाल सोनवानी के रूप में हुई है।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, मृतका रोजाना अपने पिता के साथ ग्राम पिपरोलडीह बस स्टैंड तक जाती थी और वहां से बस में बैठकर बेरला स्थित भवानी हॉस्पिटल नर्सिंग होम में काम करने जाती थी। 8 फरवरी की शाम करीब 4:30 से 6 बजे के बीच पार्वती ने अपने पिता को फोन कर पिपरोलडीह आने के लिए बुलाया। जब वह देर तक नहीं पहुंची, तो पिता ने सोचा कि वह अपनी सहेलियों के पास चली गई होगी।
रात बीतने के बाद, 9 फरवरी की सुबह पिपरोलडीह के आंवला बाड़ी में कुछ ग्रामीणों ने पेड़ पर लटकता हुआ शव देखा और तत्काल कोटवार एवं पूर्व सरपंच को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता बोले- “मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, यह हत्या है”
मृतका के पिता श्यामलाल सोनवानी ने दावा किया कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, बल्कि यह एक हत्या है। शव की स्थिति को देखते हुए प्रत्यक्षदर्शियों का भी यही मानना है।
शव की स्थिति से उठे सवाल
- युवती का शव फंदे से लटका जरूर था, लेकिन वह जमीन पर बैठी हुई अवस्था में था।
- बालों में पत्ते और धूल चिपकी हुई थी, नाक से खून बह रहा था।
- घटनास्थल के पास शराब की बोतलें और पानी के पाउच पड़े मिले।
- युवती का मोबाइल भी गायब है।
इन तथ्यों के आधार पर संदेह जताया जा रहा है कि हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया होगा।
प्रेम में धोखा: महाकुंभ स्नान के बहाने बुलाया, बीच रास्ते में उतारा मौत के घाट
पुलिस का बयान
बेरला थाना प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन संदेहास्पद परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए गहन जांच जारी है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।