जुए में पत्नी को हारने का मामला: पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति जुआ खेलने की आदत में इतना लिप्त हो गया कि उसने अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया और हार गया। जब पत्नी को इस घटना की जानकारी मिली और उसने विरोध किया, तो पति ने पैसे की मांग की। पत्नी के इनकार करने पर पति ने उसे बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
पत्नी को दांव पर लगाकर हार गया जुआरी पति
गुलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला मालिनी सिंह ठाकुर (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उसका पति राजू सिंह गौड़ (बदला हुआ नाम) जुए का आदी है। आए दिन वह जुआ खेलता रहता है और घर का सामान दांव पर लगाकर हार जाता है। इस बार उसने अपनी पत्नी को ही जुए में दांव पर लगा दिया और हार गया।
पीड़िता के अनुसार, जुए में हारने के बाद पति ने उससे कहा कि यदि वह उसके साथ रहना चाहती है, तो उसे पैसे देने होंगे। जब महिला ने पैसे देने से इनकार किया, तो पति ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और कपड़े उतारकर रातभर उसे प्रताड़ित किया, जिससे उसके गुप्तांग में गंभीर चोट आई।
गंभीर हालत में एसपी ऑफिस पहुंची महिला
पीड़ित महिला जब एसपी ऑफिस पहुंची, तो उसकी हालत बेहद नाजुक थी और वह सही से चल भी नहीं पा रही थी। उसने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई और अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने किया केस दर्ज
महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति और उसके परिजनों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।