इंसानियत शर्मसार: तालाब किनारे मिला नवजात शिशु का शव, मां या परिवार के किसी सदस्य पर शक
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खमतराई थाना क्षेत्र के बंजारी नगर, रावाभाठा तालाब के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस जांच में जुटी है कि यह क्रूरता बच्चे की मां ने की या फिर परिवार के किसी अन्य सदस्य ने इस अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया।
तालाब किनारे पड़ा नवजात, मजदूर ने पुलिस को दी सूचना
घटना की जानकारी सबसे पहले कृष्णा वर्मा (30) नामक व्यक्ति ने पुलिस को दी, जो रावाभाठा क्षेत्र में मजदूरी करता है। कृष्णा जब बंजारी नगर जा रहा था, तभी उसने तालाब किनारे लोगों की भीड़ देखी। पास जाने पर उसने एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ पाया, जिसकी उम्र महज 1-2 दिन बताई जा रही है।
पुलिस जांच में मां पर संतान छिपाने का शक
सूचना मिलते ही खमतराई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि किसी महिला ने संतान के जन्म को छिपाने के लिए नवजात को तालाब किनारे फेंक दिया। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 140/23 के तहत धारा 174 CrPC के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना से इलाके में आक्रोश, पुलिस जांच जारी
इस अमानवीय घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है। स्थानीय लोग इस मामले की जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर नवजात को किसने और क्यों इस बेरहमी से मौत के हवाले कर दिया।