लव, धोखा और हत्या: शादी के दबाव में प्रेमी ने ली गर्भवती प्रेमिका की जान
रायपुर। राजधानी के सरस्वती नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम संबंधों के चलते एक गर्भवती युवती की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी, जो युवती का करीबी रिश्तेदार था, शादी के लिए बढ़ते दबाव से परेशान होकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को छिपाने के लिए दुर्ग जिले के अमलेश्वर इलाके में फेंक दिया।
गुमशुदगी से हत्या का खुलासा
घटना 30 जनवरी की बताई जा रही है। मृतका रचना सोना की गुमशुदगी की रिपोर्ट 31 जनवरी को दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर विवेक सोना नाम के युवक का नाम सामने आया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि शादी के दबाव से परेशान होकर उसने प्रेमिका की हत्या कर दी।
शादी के तुरंत बाद ट्रेनी SI ने पत्नी को मारा थप्पड़, एसपी ने किया निलंबित
ऐसे रची गई हत्या की साजिश
जांच में सामने आया कि रचना सोना गर्भवती थी और आरोपी विवेक सोना से शादी की मांग कर रही थी। लेकिन आरोपी पहले से ही कहीं और शादी करने वाला था। जब रचना ने शादी के लिए ज्यादा दबाव डाला, तो उसने उसे मिलने बुलाया और अपनी कार से अमलेश्वर के खमरिया क्षेत्र में ले गया। वहां एक झोपड़ी में दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद आरोपी ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
शव बरामद, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने शव को छिपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने अमलेश्वर से शव बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में अगर कोई और शामिल पाया जाता है तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच जारी है।