रायपुर क्राइम न्यूज़: नवविवाहित महिला ने ससुराल पर लगाए गंभीर आरोप, दहेज उत्पीड़न और टोनही कहकर प्रताड़ना का मामला दर्ज
रायपुर: राजधानी रायपुर के कुशालपुर क्षेत्र में एक नवविवाहित महिला ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे टोनही कहकर प्रताड़ित किया जाता रहा और 20 लाख रुपये दहेज की मांग की गई। इस संबंध में पीड़िता ने महिला थाना रायपुर में एफआईआर दर्ज कराई है।
शादी के बाद शुरू हुई प्रताड़ना
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 28 नवंबर 2022 को हिमालय उर्फ नीरज भोई से पारिवारिक और कोर्ट मैरिज के तहत हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष ने दहेज को लेकर ताने मारने शुरू कर दिए और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
20 लाख रुपये की मांग और घर से निकाले जाने का आरोप
पीड़िता के अनुसार, ससुराल वालों ने ब्याज के धंधे के लिए 20 लाख रुपये की मांग की। जब उसने यह रकम देने से इनकार किया, तो उसे नवजात बच्ची सहित घर से निकाल दिया गया। महिला ने आरोप लगाया कि गर्भावस्था के दौरान उसे पर्याप्त भोजन भी नहीं दिया गया और बच्ची के जन्म के बाद भी किसी तरह की मदद नहीं मिली।
टोनही कहकर मानसिक उत्पीड़न
महिला का आरोप है कि सास, ससुर और ननद उसे ‘टोनही’ कहकर प्रताड़ित करते थे और दावा करते थे कि उसके आने से परिवार की किस्मत बिगड़ गई है। शुरू में पति उसका समर्थन करता था, लेकिन बाद में वह भी प्रताड़ना में शामिल हो गया।
दहेज के दानवों ने बहू को मार डाला: हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश
मारपीट और जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि 18 मार्च 2024 को उसके पति और ससुर ने उसे घर के मुख्य द्वार पर बुलाकर 20 लाख रुपये लाने के लिए कहा। जब उसने इनकार किया तो सास ने बाल पकड़कर खींचा, गला दबाने की कोशिश की और पति व ससुर ने भी उसे पीटा। किसी तरह महिला ने अपने भाई को फोन कर पुलिस बुलवाई, जिसके बाद मामला शांत कराया गया और शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई।
कानूनी कार्रवाई की मांग
पीड़िता ने अपने पति हिमालय उर्फ नीरज भोई, ससुर सत्यनारायण भोई, सास सरस्वती भोई और ननद देवीशा भोई के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उसने बताया कि पति ने धमकी दी है कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो जेल से छूटने के बाद उसे जान से मार देगा।
फिलहाल, महिला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।