रायपुर में अजीब हादसा: 15 फीट लंबा बांस पेट में घुसा, डॉक्टरों ने कारपेंटर से कराया ऑपरेशन
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डॉक्टरों ने एक मजदूर की जान बचाने के लिए एक जटिल ऑपरेशन किया। मजदूर के पेट में करीब 15 फीट लंबा बांस घुस गया था और ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों को एक कारपेंटर की मदद लेनी पड़ी।
रायपुर के मोवा स्थित श्री बालाजी हॉस्पिटल के अधिकारियों ने बताया कि जशपुर निवासी मजदूर काम के दौरान फिसलकर एक बांस पर गिर गया। यह बांस उसके पेट को चीरते हुए बाहर तक निकल गया। गंभीर हालत में उसे एंबुलेंस से रायपुर लाया गया, लेकिन बांस की लंबाई के कारण मरीज को एंबुलेंस में लेटाने में परेशानी आ रही थी। इस समस्या का समाधान करने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने बांस को आधा काटा और फिर उसे रायपुर के अस्पताल भेजा गया।
कानपुर में दर्दनाक घटना: 13 साल की बच्ची के साथ हैवानियत और हत्या
श्री बालाजी हॉस्पिटल में डॉ. नेताजी गरड़ और डॉ. पुष्पेंद्र नायक की टीम ने मरीज का सफल ऑपरेशन किया। डॉ. नायक ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर मरीज के शरीर में खून की मात्रा बहुत कम हो गई थी और उसका बीपी भी नापना मुश्किल था। उसे पहले स्टेबल किया गया, लेकिन बांस इतनी लंबा था कि वह सीटी स्कैन मशीन में समा नहीं पा रहा था। इसके बाद ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टरों ने कारपेंटर को बुलाया और बांस को काटवाया।
इसके बाद डॉ. नेताजी गरड़, डॉ. पुष्पेंद्र नायक, डॉ. सूरज जाजू और अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने ऑपरेशन को सफलता से पूरा किया। मरीज अब काफी स्वस्थ है और उसे जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।