ग्राम पंचायत नरी कोसा से सरपंच पद के प्रत्याशी श्री गजेंद्र साहू अपना नामांकन भरने हेतु फार्म जमा किया
रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़ 7049682903
बेमेतरा :ग्राम पंचायत नरी कोसा से सरपंच पद के प्रत्याशी श्री गजेंद्र साहू अपना नामांकन भरने हेतु फार्म जमा किया जिसमें ग्राम के नागरिक गण हर्ष उल्लास के साथ एवं पूरे दलबल के साथ चन्दनु पंचायत भवन में उपस्थित होकर पर्ची दाखिल किया जिसमें उपस्थित पंचायत के नागरिक गण उपस्थित रहे श्री जगमोहन सिन्हा रूपराम साहू,निरंजन साहू, कौशल सिन्हा,शिव साहू, धन्नू साहू, लेखु साहु,दिनेश,संतोष, संतुसाहू,मिथलेश साहू,गजेंद्र साहू, युवराज साहू, विष्णु सिन्हा,हेमंत,परमेश्वर,जितेश,गीतेश्वर, अस्तराम, खम्मनसाहू,छविराम,तुकाराम, गयाराम,सुनील साहू,मिट्ठू साहू, भूपेंद्र साहू, नेतूराम साहू, खम्भन,वीरेंद्र साहू, लवकुश गोस्वामी, बिशाल,गोलु,गणेषु गंधर्व,लोचन गंधर्व, हिरेंद्र साहू कमलेश साहू आदि उपस्थित थे।