बालसमुंद स्कूल में पदस्थ व्यापक शिक्षक नारायण यादव को पारंपरिक खेल को आगे बढ़ाने पर किया सम्मानित
रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़ 7049682903
बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में बालसमुंद स्कूल में पदस्थ व्यापक शिक्षक नारायण यादव को पारंपरिक खेल को आगे बढ़ाने पर आरंग के विधायक गुरु खुशवंत साहिब ने किया सम्मानित बता दे पारंपरिक खेल कबड्डी निरंतर अभ्यास कराया गया जिससे कई बच्चे राष्ट्रीय खेल में भाग लिया है साथ ही उनके सक्रियता से कबड्डी खेल में लोगों की रुचि बड़ी है जिसके लिए उसको सम्मानित किया गया है