कठिया में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक उत्सव के अवसर पर संगठन ने लगाये पीपल के पौधे।
रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़
7049682903
बेमेतरा कठिया (रांका) पर्यावरण प्रेमी संगठन जिला बेमेतरा के द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक उत्सव के पावन अवसर पर कठिया के किरीतपुर मोड के पास पीपल का एक पेड़ लगाया गया जिसमें संगठन अध्यक्ष है श्री कृष्ण कुमार साहू ,सचिव श्री गणेश साहू ,सदस्य गण गणेश सेठ ,वीरू सेठ प्रकाश साहू जलेश साहू विनय ट्रांसपोर्ट, परदेसी साहू एवं ग्रामीण उपस्थित रहे । सुबह वृक्षारोपण के पश्चात श्री रामचंद्र जी की कलश शोभायात्रा निकाली गई ।शाम को भंडारे का प्रसादी वितरण किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए ।