बेमेतरा /बेरला /भिंभौरी. रिध्दि सिध्दि गणेशोत्सव समिति ग्राम सुरहोली के संयोजन में आज संध्या 7 बजे से ग्राम ग्राम सुरहोली मे जय माँ कारोकन्या डांस ग्रुप तारालीम (बेरला) के द्वारा सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी।
जिसके पश्चात सुग्घर साहित्य समिति बेरला के कवियों के द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम मे आमंत्रित कविगण के रूप मे सुग्घर साहित्य समिति बेरला अध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद वर्मा चंदन,श्री नरेन्द्र साहू ,श्री दिलिप टिकरिहा, श्री सुरेश निर्मलकर सरल , श्री कमलेश वर्मा,श्री जगदीश सोनी, विष्शिट अतिथि के रूप में मंचासीन रहेंगे। उक्त कार्यक्रम मे बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, जिला पंचायत सदस्य राहुल टिकरिहा, भोला शंकर वर्मा व विष्शिट अतिथियों की उपस्थिति रहेगी।