छत्तीसगढ़ का बढ़ा मान: आईएएस हरीश एस और नम्रता गांधी को मिलेगा पीएम ट्रॉफी सम्मान
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो प्रशासनिक अधिकारियों ने राज्य को गौरव दिलाते हुए प्रधानमंत्री ट्रॉफी के लिए चयनित होकर अपनी पहचान बनाई है। सुकमा कलेक्टर हरीश एस और धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। दोनों को यह पुरस्कार सिविल सर्विस डे के अवसर पर 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदान किया जाएगा।
सुकमा के सर्वांगीण विकास के लिए हरीश एस को मिलेगा सम्मान
छत्तीसगढ़ कैडर के 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हरीश एस, जो मूल रूप से तमिलनाडु के मदुरई जिले के रहने वाले हैं, को प्राइम मिनिस्टर्स अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक सर्विसेज 2023 के लिए चयनित किया गया है। सुकमा जिले में कलेक्टर के रूप में यह उनका पहला कार्यकाल है, और उन्होंने यहां समग्र विकास के कई अभूतपूर्व कार्य किए हैं।
हरीश एस के प्रयासों ने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, और सामाजिक उत्थान के क्षेत्रों में बड़े बदलाव लाए हैं। इस उपलब्धि के लिए भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के सचिव वी श्रीनिवास ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव और संबंधित विभाग को प्रशंसा पत्र भी भेजा है।
नम्रता गांधी का जल संरक्षण के लिए सम्मान
धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी को जिले में जल संरक्षण के क्षेत्र में उनके सक्रिय योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार दिया जाएगा। जनवरी 2024 से उन्होंने भखारा नगर पंचायत में पेयजल समस्या को हल करने के लिए गंगरेल नहर से सिलघट तक पानी पहुंचाने की योजना बनाई। उनकी दूरदर्शिता से भखारा नगरवासियों को अब नियमित पेयजल आपूर्ति मिलने लगी है।
नम्रता गांधी छत्तीसगढ़ की तीसरी ऐसी आईएएस अधिकारी हैं जिन्हें यह सम्मान मिल रहा है। इससे पहले दंतेवाड़ा के तत्कालीन कलेक्टर ओपी चौधरी और आईएएस सौरभ कुमार को यह पुरस्कार दिया जा चुका है।
छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण
दोनों अधिकारियों की यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक क्षेत्र को प्रोत्साहित करती है, बल्कि देशभर में राज्य की सकारात्मक छवि को भी मजबूत करती है। प्रधानमंत्री द्वारा यह सम्मान छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक तंत्र की गुणवत्ता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है।