spot_imgspot_imgspot_img

छत्तीसगढ़ ट्रेन अलर्ट: 16 जनवरी से 9 ट्रेनों का संचालन बंद, जानें कौन-कौन सी गाड़ियां होंगी प्रभावित

Date:

छत्तीसगढ़ ट्रेन रद्द: 16 जनवरी से 9 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, देखें पूरी सूची

नई दिल्ली। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत बैकुंठ और सिलयारी रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 403 पर रोड अंडरब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग का कार्य किया जाएगा। इस निर्माण कार्य के लिए रेलवे प्रशासन ने तीन दिन तक ब्लॉक लेने का फैसला किया है, जिससे रायपुर स्टेशन से होकर गुजरने वाली 9 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी।

निर्माण कार्य की समय सीमा:
यह कार्य 16 जनवरी को सुबह 3:30 बजे शुरू होकर 18 जनवरी तक चलेगा।

  • 16 जनवरी: सुबह 3:30 से 4:30 तक।
  • 17 जनवरी: रात 10 बजे से शुरू होकर 18 जनवरी को सुबह 3:25 तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी।

इस दौरान रायपुर से बिलासपुर, कोरबा और अन्य स्थानों के यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों से यात्रा करनी होगी।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची

  1. 16 जनवरी को रद्द ट्रेने:
    • ट्रेन नंबर 68728: रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर।
    • ट्रेन नंबर 68734: बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू।
    • ट्रेन नंबर 68733: गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर।
    • ट्रेन नंबर 68719: बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर।
  2. 17 जनवरी को रद्द ट्रेने:
    • ट्रेन नंबर 68727: बिलासपुर-रायपुर मेमू।
  3. 18 जनवरी को रद्द ट्रेने:
    • ट्रेन नंबर 58201: बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर।
    • ट्रेन नंबर 58207: रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर।
  4. 19 जनवरी को रद्द ट्रेने:
    • ट्रेन नंबर 58208: जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर।
    • ट्रेन नंबर 58280: रायपुर-कोरबा पैसेंजर।

अग्निवीर एयरफोर्स भर्ती: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 27 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

बीच में समाप्त होने वाली ट्रेन

16 जनवरी को गोंदिया और झारसुगुड़ा के बीच चलने वाली 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल केवल बिलासपुर और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

यात्रियों को सलाह:
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन पर ट्रेन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें। इस असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन खेद प्रकट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

धर्म न बदला तो प्रभुधर्म न बदला तो प्रभु का प्रकोप झेलना पड़ेगा” – ग्रामीणों का आरोप

बिलासपुर: ईसाई धर्म अपनाने का दबाव, पास्टर दंपती के...

छत्तीसगढ़ की 5 फरवरी 2025 की 5 शीर्ष खबरें

छत्तीसगढ़ की आज 5 फरवरी 2025 की 5 शीर्ष...

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की प्राइवेट और रेगुलर परीक्षा समय सारणी जारी!

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की प्राइवेट और रेगुलर परीक्षा...

रायपुर में 8 फरवरी को सुनील ग्रोवर का धमाकेदार कॉमेडी शो

सेंट्रल इंडिया के सबसे बड़े फैमिली कॉमेडी शो में...