सीजी ब्रेकिंग: बांध में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत
Youth Drowns in Dam: स्थान: मानपुर, मोहला जिला
मोहला जिले के पउरझोला गांव में बने डैम में एक 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। दुर्ग से एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे की खोजबीन के बाद शव को बाहर निकाला।
घटना का विवरण
शुक्रवार शाम को ग्राम पउरझोला के डैम में नहाने के दौरान डोमन गोटा (18 वर्ष), निवासी ग्राम माड़िंग पीड़िंग (धेनु), गहरे पानी में चला गया और डूब गया। शाम होने की वजह से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करना संभव नहीं था।
रेस्क्यू ऑपरेशन
रात में दुर्ग कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम में डीप डाइविंग में अनुभवी जवान राजकुमार यादव और चंद्रप्रताप जंघेल शामिल थे। ये जवान वोट के जरिए पानी में उतरे और कई घंटे की मेहनत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला।
नमकहराम औलाद: बेटी ने मां-बाप को बनाया शिकार, प्रेमी के साथ मिलकर ₹54 लाख उड़ाए
मृतक की पहचान
डोमन गोटा, पिता नरसिंह गोटा, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम माड़िंग पीड़िंग, थाना मोहला, जिला मोहला मानपुर।
स्थानीय जानकारी
गांववालों के अनुसार, युवक नहाने के लिए डैम में उतरा था और गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया।
पुलिस जांच जारी
मोहला थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।