कोरबा: दुर्घटनाओं में दो की जान गई, चार गंभीर रूप से घायल
कोरबा: कोरबा जिले में मंगलवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति चिंता जनक बनी हुई है।
पहली दुर्घटना बांगो थाना क्षेत्र के मदनपुर घाटी के पास घटी, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। इस हादसे में एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के दो कर्मचारी, 35 वर्षीय गणेश प्रजापति और 35 वर्षीय रुद्रेश्वर गोड की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग, बिहारी प्रजापति और श्यामलाल प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से श्यामलाल की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने पर बांगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे शवों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।
मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: पुलिस ने दो दिन में सुलझाई गुत्थी, चार गिरफ्तार
दूसरी दुर्घटना रिसदी रजगामार मुख्य मार्ग पर घटी, जहां तेज रफ्तार ओला स्कूटी एक ट्रैक्टर से टकरा गई। स्कूटी में चार लोग सवार थे, जिनमें से एक युवक और तीन युवतियां शामिल थीं। इनमें से एक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गई और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। इस घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई है।
पुलिस दोनों घटनाओं की जांच कर रही है और हादसों की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।