हॉस्टल से गुम हुई M.Sc. की छात्रा: 23 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं, पिता की गुहार पर भी नहीं हो रही सुनवाई
Raipur. पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी, रायपुर से एमएससी की पढ़ाई कर रही 23 साल की हेमलता वर्मा पिछले 23 दिनों से लापता है। डोंगरगढ़ के मुढ़िया गांव निवासी किसान भोजराम वर्मा की बेटी हेमलता रायपुर के सरकारी छात्रावास में रहती थी। उसकी गुमशुदगी ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
हॉस्टल से अचानक गायब
हेमलता 7 दिसंबर से परिवार के संपर्क में नहीं है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पिता भोजराम ने जब छात्रावास का रुख किया, तो प्रबंधन ने कोई ठोस जानकारी देने के बजाय गोलमोल जवाब दिए।
पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
पिता ने पहले डोंगरगढ़ के मोहारा चौकी में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां से यह कहते हुए लौटा दिया गया कि मामला रायपुर का है। इसके बाद सरस्वती नगर थाना, रायपुर में भी सुनवाई नहीं हुई। विधायक हर्षिता बघेल के हस्तक्षेप के बाद पुलिस हॉस्टल पहुंची और छात्रा के कमरे का ताला तोड़ा गया।
छात्रा के कमरे में मिले सबूत
कमरे में छात्रा का चश्मा, मोबाइल, चप्पल और स्वेटर सहित अन्य सामान मिला। परिवार का कहना है कि हेमलता चश्मे के बिना बाहर नहीं जा सकती थी। चौंकाने वाली बात यह है कि उसका मोबाइल फॉर्मेट किया गया था, जिससे परिवार को अनहोनी का शक गहराता जा रहा है।
परिवार और समाज ने की FIR की मांग
इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर परिवार और समाज ने सरस्वती नगर थाने में धरना प्रदर्शन किया। हालांकि, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
डोंगरगढ़ विधायक की चेतावनी
विधायक हर्षिता बघेल ने कहा कि हेमलता पढ़ाई में तेज और समझदार लड़की है। वह बिना बताए कहीं नहीं जा सकती। उन्होंने यूनिवर्सिटी और हॉस्टल प्रबंधन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया। विधायक ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस यूनिवर्सिटी के सामने धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करेगी।
रायपुर: संदिग्ध हालात में महिला की मौत का खुलासा, गैंगरेप के बाद हत्या की पुष्टि
परिवार में निराशा का माहौल
हेमलता के पिता और परिवार लगातार पुलिस और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली। 23 दिन बीत जाने के बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं लगने से परिजन बेहद मायूस हैं।