विधायक दीपेश साहू ने किया लोलेसरा मेला स्थल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
- भव्य संत समागम मेला का आयोजन होगा इस बार – दीपेश साहू
लोलेसरा. बेमेतरा विधानसभा के ग्राम लोलेसरा में इस वर्ष भी पंथ श्री हुजूर उग्रनाम साहब स्मृति संत समागम मेला का आयोजन 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक किया जाएगा। इस भव्य आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए विधायक दीपेश साहू, एडीएम प्रकाश भारद्वाज, एसपी रामकृष्ण साहू तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी मेला स्थल पहुंचे।
विधायक दीपेश साहू ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि मेले का आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित हो सके। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूरा किया जाए।
विशेष व्यवस्थाओं पर जोर:
साहू ने मंच व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा, पेयजल, विद्युत, भोजन आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को मेला स्थल पर तैनात करने के निर्देश दिए।
लोलेसरा मेला की विशालता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में कबीरपंथी अनुयायी भाग लेते हैं।
उपस्थित गणमान्य:
इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, मेला समिति अध्यक्ष विजेंद्र वर्मा, राजू देवांगन, योगेश वर्मा, युगल देवांगन, संतोष वर्मा, निखिल साहू, राकेश वर्मा, नागेश शांडिल्य, महेश साहू, ओमकार साहू, देवराम साहू, यादवराम साहू, खेलन वर्मा, सुमित वर्मा, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, आयोजक समिति के सदस्य और कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
इस बार संत समागम मेला के भव्य और सफल आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह है।
विधायक ईश्वर साहू ने सड़क दुर्घटना में पीड़ित परिवार को दी सहायता राशि