खेत में मिला जिंदा नवजात, दफन करने की कोशिश, ग्रामीणों ने बचाई जान
सरगुजा (छत्तीसगढ़): मानवता को शर्मसार करने वाला एक और मामला सामने आया है, जब सरगुजा जिले के ग्राम पेटला कोयलापानी में एक जिंदा नवजात बच्चा खेत में मिला। नवजात को दफन करने की कोशिश की गई थी, लेकिन उसकी रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उसे समय रहते बचा लिया। यह बच्चा कुछ ही घंटे पहले पैदा हुआ था।
ग्रामीणों ने तुरंत बच्चा सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। सीतापुर के मेडिकल अधिकारी डॉ. एम निकुंज ने बताया कि बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।
इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
धमतरी में भी मिला था जिंदा नवजात
इससे पहले, धमतरी जिले के चरोटा गांव में भी एक जीवित नवजात मिला था। उसे यूरिया खाद वाली प्लास्टिक की बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया गया था। सुबह की सैर पर निकले कुछ लोगों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी, जिसके बाद उसे तत्काल धमतरी जिला अस्पताल भेजा गया और उसकी जान बचाई गई।
इन घटनाओं ने मानवता को झकझोर कर रख दिया है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की आवश्यकता की ओर इशारा किया है।