spot_imgspot_imgspot_img

Narayanpur : रामकृष्ण मिशन नारायणपुर के मैदान में 29वा राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता

Date:

रामकृष्ण मिशन नारायणपुर के मैदान में 29वा राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता

नारायणपुर :- अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के आदेशानुसार एवं छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के फुटबॉल मैदान में 10 दिसंबर से 23 दिसंबर तक 10 राज्यों के महिला फुटबॉल टीम अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे। इस प्रतियोगिता में मणिपुर, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और रेलवे टीम शामिल है। 19 दिसंबर तक लीग मैच खेली जाएगी, 21 दिसंबर को सेमीफाइनल और 23 दिसंबर को फाइनल मुकाबला। 10 दिसंबर को उद्घाटन मैच झारखंड और तमिलनाडु के बीच खेला जाएगा।

दिनांक 9 दिसंबर दिन सोमवार संध्या 7 बजे सभी टीमों खिलाड़ियों का स्वागत कार्यक्रम रामकृष्ण मिशन के इंडोर स्टेडियम में रखा गया है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के उप-महासचिव श्री एम सत्यनारायण जी उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द जी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नारायणपुर जिले के कलेक्टर श्री विपिन मांझी, छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव डॉ जी डी गाँधी, छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ के सहायक महासचिव एवं अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के कार्यकारी सदस्य श्री मोहन लाल जी उपस्थित होंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में 18 रेफर, 2 मैच कमिश्नर और 2 रेफरी असेसर उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर: अगले हफ्ते के कॉर्पोरेट एक्शन पर एक नज़र

STOCKS,अगले हफ्ते निवेशकों को मझगांव डॉक और वेदांता समेत...