स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल नवागढ़ में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा :स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल नवागढ़ में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात आए हुए अभिभावक के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प व द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिसमे विद्यालय परिवार के द्वारा समस्त अभिभावकों का अभिनंदन किया गया। साथ ही विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियां अर्धवार्षिक परीक्षा पर चर्चा,आपार आईडी के संबंध में चर्चा तथा व्यक्तित्व विकास पर चर्चा जैसे विविध गतिविधियों पर चर्चा की गई।साथ ही आए हुए अभिभावको ने विभिन्न विषयों में छात्र छात्राओं की खामियां एवम् उनके खूबियां से परिचित कराते हुए अपनी बातें रखीं।
इस अभिभावक सम्मेलन पर विद्यालय प्रमुख वीरेंद्र जायसवाल ने सभी पालकों का अभिवादन करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं का अर्धवार्षिक परीक्षा होने वाला है अतः उन्हें मोबाइल से दूर रखे व समय का सही सदुपयोग करें साथ ही ए आई के दौर में मोबाइल के द्वारा हो रहे साइबर अरेस्ट के बारे में जानकारी दिया गया। शिक्षक अभिभावक बालक के विकास में अहम योगदान देता है अतः सकारात्मक सोच के साथ उचित मार्गदर्शन करते रहना चाहिए।जिससे उसका सर्वांगीण विकास हो सके।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सीमा जायसवाल ने सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दिया।जिसमें अभिभावक गण नरेश कुमार साहू, सनत सोनकर,जानअमेंडिस,गिधन यादव,मनोज यादव, ढुलेश्वरी नायक,दुर्गा कुंभकार,तरुण देवांगन,पार्वती देवांगन पुष्पा देवांगन,इश्वरी यादव,प्रभा सिन्हा,अमरीका यादव टेकेश्वरी जायसवाल,चंद्रकली यादव, सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे।