spot_imgspot_imgspot_img

ग्राम भरदा में मनाया गया वन्यजीव संरक्षण दिवस प्राकृतिक परिवेश की सुरक्षा का किया जागरूकता कार्यक्रम

Date:

  • सांप और पक्षी हमारे मित्र – डॉ. बल
  • ग्राम भरदा में मनाया गया वन्यजीव संरक्षण दिवस
  • लोगों को अपने प्राकृतिक परिवेश की सुरक्षा करने किया गया जागरूक
  • महत्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दों पर समुदाय को कराया गया ध्यान आकर्षित
  • पक्षी संरक्षण पर कार्य करने बनी समझ

जिला मुख्यालय बेमेतरा में पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ और श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ

भरदा.  ग्राम भरदा में मनाया गया वन्यजीव संरक्षण दिवस लोगों को अपने प्राकृतिक परिवेश की सुरक्षा करने किया गया जागरूक महत्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दों पर समुदाय को कराया गया ध्यान आकर्षित पक्षी संरक्षण पर कार्य करने बनी समझ शासकीय हाई स्कूल भरदा विकासखंड बेरला जिला बेमेतरा में वन्यजीव संरक्षण दिवस मनाया गया। जिसमें अतिथि वक्ता के रूप में डॉ. जे एस बल (डिपार्टमेंट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग) उपस्थित हुए । साथ में छन्नू साहू जिला बेमेतरा वन विभाग एवं नंदनवन जंगल सफारी एवं जू नया रायपुर के रिसोर्स पर्सन भी शामिल हुए । कार्यक्रम में ग्राम भरदा और लावातरा के पंचायत प्रतिनिधि, पालकगण , पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे समिति सदस्यों सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम शाला प्रबंधन समिति के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था जिसका संचालन बाल सांसद के छात्रों द्वारा किया गया । अतिथि वक्ता डॉ. बल ने सांपों के प्रति लोगों में फैली भ्रांतियों को रोचक तरीके से समझाते हुए उन्हें नहीं मारने के लिए प्रेरित किया ।

जिला मुख्यालय बेमेतरा में पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ और श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ

 उन्होंने सांपों की विभिन्न प्रजातियों को चित्रों के द्वारा विस्तार से बताया । सांप कब काटते हैं और उनसे हमे कैसे बचाव करना चाहिए इस बारे में लोगों को जागरूक किया । उन्होंने पक्षियों के संरक्षण को समझाते हुए बताया कि पेड़ों को काट देने से उनके प्राकृतिक आवास भी नष्ट हो जाते हैं । इसलिए पेड़ों को अनावश्यक काटने से बचाना भी पर्यावरण संरक्षण है। मौजूद लोगों ने इन जानकारियों को बहुत ध्यान से सुना । पर्यावरण अध्ययन बच्चों को सर्वांगीण विकास से जोड़ता है अतिथि परिचय के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य संतोष कुमार परगनिहा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पर्यावरण अध्ययन और इससे जुड़े कार्यक्रमों के महत्व को बताया। उन्होंने बताया कि लोगों का संबंध प्रकृति के साथ बदलते जा रहा है । वे अपने बारे में ज्यादा और प्रकृति जिसे धरती मां भी कहते हैं उसके बारे में कम चिंता या परवाह करते हैं । हम सौभाग्यशाली हैं कि यहां के युवा वर्ग प्रकृति संरक्षण के बारे में सकारात्मक सोच रखती है। स्थानीय पर्यावरण पर रिपोर्ट किया गया प्रस्तुत इसके बाद स्कूल की गतिविधियों के बारे में व्याख्याता विकेश कुमार यादव ने रिपोर्ट प्रस्तुत किया । जिसके अनुसार ग्राम भरदा और इसके आसपास स्थानीय और विशिष्ट प्रजातियों के पक्षी निवास करते हैं ।

जिला मुख्यालय बेमेतरा में पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ और श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ

 नदी किनारे बसाहट होने से कछुआ आदि जलीय जीव भी बहुतायत में पाए जाते हैं ।लेकिन जागरूकता के अभाव में शिकारी और स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ा या मार दिए जाते हैं । इको क्लब के सदस्य अन्य कार्य करते हुए पक्षियों और कछुआ के संरक्षण के लिए जागरूकता लाने का कार्य कर रही है । उन्होंने बताया कि यहां रॉबिन, हुदहुद, किंगफिशर, गौरैया, बुलबुल ,ग्रीन बी ईटर, मैना ,कोतवाल आदि पक्षियों की प्रजाति का बसेरा है। यहां की झाड़ियों में वेस्टर्न स्वामफेन नामक पश्चिमी कीचमुर्गी भी पाई जाती है जो मूलतः यहां की स्थानीय प्रजाति नहीं है । इन्हें बचाने की जरूरत है । प्रकृति दर्शन कार्यक्रम नंदनवन जंगल सफारी एवं जू के रिसोर्स पर्सन चन्द्रमणि साहू ने युवान कार्यक्रम और उपेंद्र साहू ने प्रकृति दर्शन कार्यक्रम के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि युवाओं को पर्यावरण जागरूकता हेतु प्रकृति दर्शन कार्यक्रम चलाया जा रहा है । जिसके तहत स्कूल कॉलेज और तकनीकी शिक्षा के छात्रों को जंगल सफारी और जू का भ्रमण कराया जाता है ।इस दौरान वहां के शिक्षा समन्वयक और गाइड उन छात्रों को वन्यजीव , पेड़ पौधों आदि के बारे में महत्वर्ण जानकारियां दी जाती है ताकि उनका प्रकृति के प्रति लगाव और जुड़ाव बढ़ सके। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को जीवजंतुओं को नहीं मारने की शपथ भी दिलाई गई। पर्यावरण आधारित कला प्रदर्शनी स्थानीय पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के मनमोहक मूर्ति और छात्रों के द्वारा बर्ड वाचिंग , नेचर वॉक के अनुभवों से आधारित प्रोजेक्ट कार्य का प्रदर्शनी भी लगाया गया । जंगल सफारी के रिसोर्स पर्सन द्वारा पेंटिंग के माध्यम से अपने परिवेश कों समझने गतिविधि भी कराया गया । कार्यक्रम में विशेषरूप से शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज बेरला के स्वयंसेवक छात्र भी अध्ययन दौरे पर आए थे जिन्होंने प्रदर्शनी सहित पूरी कार्यक्रम आयोजन और उसके प्रभाव का अवलोकन किया । सांस्कृतिक कार्यकर्मों की हुई प्रस्तुति पर्यावरण और प्रकृति प्रेम के संदेश को स्कूली छात्राओंं दवारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बड़े ही आकर्षक ढंग से दिया गया । जिससे प्रभावित होकर सरपंच और गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि दे कर सम्मानित किया । पालक बैठक का आयोजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालक गण भी उपस्थित थे। उन्हें परीक्षा परिणाम उन्नयन के संबंध में विषय शिक्षकों द्वारा जानकारी दी गई। राखी वैष्णव और अंजलि वर्मा व्याख्याता ने बोर्ड परीक्षा के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन बाल सांसद प्रीति वर्मा और निशु पटेल ने किया । प्रधानमंत्री प्रतिभा यदु और अध्यक्ष इको क्लब तुलसी निषाद , कानून मंत्री कमलेश निषाद , कृष्णा यदु , कप्तान साकेस कुमार , इंदु वर्मा, चंचल , प्रतिज्ञा ने व्यवस्था संबंधी कार्य का नेतृत्व किया। कार्यक्रम में सरपंच नीलिमा सिंह राजपूत, पंच गण , शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सदस्यगण, अध्यक्ष ताकेश्वर निषाद, वरिष्ठ सम्माननीय पन्नालाल परगनिहा, शिक्षाविद राधेश्याम वर्मा , परेटन निषाद, ओंकार निषाद, हरिश्चंद्र यादव सहित पालकगण, ग्रामवासी और स्कूल, कालेज, पॉलिटेक्निक के भी विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम का लाभ उठाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related