बरबसपुर एकैडमी में युवाओं को CG पुलिस फॉरेस्ट गार्ड अग्निवीर भर्ती के लिए निःशुल्क ट्रेनिग
रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा जिला के बरबसपुर ग्राउंड में पिछले 2 वर्षों से लगातार डिफेंस सेक्टर – छत्तीसगढ़ पुलिस,अग्निवीर, वनरक्षक एवम् SSC GD का लगातार मेंटर जुगल किशोर कुर्रे तथा धरम यादव के मार्गदर्शन में निःशुल्क संचालित हो रहा है जिसमें बरबसपुर गांव के युवा तथा आसपास कई गांवों के युवा युवती अपने सपनों को पूरा करने में लगातार प्रयासरत हैं जिसमें 45 से 50 की संख्या में तैयारी कर रहे हैं पिछले कई सालों में ये ग्राउंड की बहुत सारी उपलब्धियां रही है जिसमें – राजकुमार यादव ( छ. ग़. पुलिस), थानू निषाद (CAF), किशन निषाद ( indian army) , मोहनू बिरजे (BSF) राष्ट्र एवम् राज्य की सेवा में समर्पित है जो हमारे प्रेरणाश्रोत है निश्चय ही यह सफलता आगे भी बनी रहेगी आप सभी भी बरबसपुर ग्राउंड से जुड़ सकते हैं और अपने तैयारी को एक नई दिशा दे सकते हैं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें धरम यादव 93547 00458 जुगल किशोर कुर्रे 8839165605