तेलगा. संकुल केंद्र आनंदगांव के शासकीय प्राथमिक शाला तेलगा में दिनांक 30/11/2024, दिन शनिवार को बाल मेला का आयोजन किया गया।
जिसमें प्राथमिक शाला तेलगा के बच्चे अपनी द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार के पकवानों का स्टॉल लगाया। कई बच्चे स्कूल प्रांगण में गुब्बारा बेचते हुए दिखाई दिए। ग्रामीण जनो ने मेले में बच्चों द्वारा बनाई गई पकवानों का आनंद उठाया।
भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री श्री पोषण निर्मलकर ने कहा कि यह मेला सिर्फ आनंद उठाने वाली मेला नहीं बल्कि इससे बच्चे गणितीय कौशल ..जोड़ना, घटाना,लाभ हानि के सवालों को समझ कर आसानी से हल कर सकेंगे । अतिथि जनो ने बाल मेला को खूब सराहा ।
बेमेतरा: सामुदायिक शौचालयों की दुर्दशा पर 4 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी
बाल मेला में मुख्य रूप से smc के अध्यक्ष श्री तुला राम साहू जी उपाध्यक्ष श्री मति लक्ष्मी साहू ,ग्राम सरपंच प्रतिनिधि श्री संतोष वर्मा जी, संकुल समन्वयक श्री किशोर कुमार सिन्हा जी ,प्रधान पाठक श्री गणेश शिवारे जी,शाला के शिक्षक श्री ललित देवांगन जी, श्री रमेश ठाकुर जी , श्री मन्नू लाल साहू जी के साथ शाला परिवार का विशेष योगदान रहा। शाला में आए अतिथियों का प्रधान पाठक श्री शिवारे सर ने विशेष आभार व्यक्त किया।