ग्राम खर्रा में लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण: सांसद विजय बघेल और विधायक दीपेश साहू रहे मौजूद
बेमेतरा:- बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खर्रा में आज लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया था l जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल शामिल हुए l
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने किया l कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया l कार्यक्रम मे स्कूली बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी गानों पर शानदार प्रस्तुति देते हुए शमा बांधा l बच्चों की शानदार कार्यक्रम देख सांसद विजय बघेल, विधायक दीपेश साहू ने सम्मान राशि भेटकर ताली बजाकर बच्चों का उत्सावर्धन किया l
इन विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
- 5 लाख रुपये: सार्वजनिक भवन निर्माण।
- 3.5 लाख रुपये: रंग मंच का निर्माण।
- 4.4 लाख रुपये: महिला स्व-सहायता समूह वर्किंग शेड निर्माण।
- 2.5 लाख रुपये: कबीर कुटी के पास रंग मंच निर्माण।
- 4.4 लाख रुपये: सामुदायिक शौचालय का निर्माण।
- 2 लाख रुपये: बड़े बगीचा नाला से गिरधारी लाल के खेत तक मार्ग का मुर्मीकृत निर्माण।
- 2 लाख रुपये: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में बोर खनन, पंप, वाटर कूलर और पानी टंकी का निर्माण।
- 1 लाख रुपये: धनराज साहू के घर से महरूबन तालाब तक नाली निर्माण।
- 3.4 लाख रुपये: केकती निर्मलकर के घर से बरातू साहू के घर तक सीसी रोड निर्माण
मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान
कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित अतिथियों ने मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को श्रीफल और शाल भेंट कर सम्मानित किया।
भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है :- दीपेश साहू
इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भी इन सभी विकास कार्यों और जनता की सुविधाओं एवं अपने वादों को जिस प्रकार भाजपा सरकार ने निभाया है प्रदेश के युवा,महिला,किसान, तथा अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है उससे हमें पूर्ण विश्वास है कि नगरीय निकाय व जिला पंचायत चुनावों में भाजपा प्रचंड विजय हासिल करेगी। जनता के मन में भी इसके प्रति विश्वास अभी से देखा जा रहा है, कि भाजपा जो कहती है वह करती है। आज हमारी विष्णु की सुशासन वाली सरकार महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता , किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस का भुगतान, 3100 रुपए में धान खरीदी, युवाओं के लिए रोजगार तथा शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 46% से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करके माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने हर व्यक्ति एवं वर्ग की आकाँक्षाओं को पूरा करने का काम किया है।
संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग में संविदा भर्ती: जानिए पूरी जानकारी
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
प्रीतम चंदेल जनपद अध्याय, नरेंद्र वर्मा,पुष्पा टंकेश साहू जनपद सभापति,यामिनी सुरेश वैष्णव उपाध्यक्ष, बलराम पटेल मण्डल अध्यक्ष,अमृत महेशवरी, धनेश यदु,वीरेन्द्र पाठक सरपंच, विकास तंबोली, देवेंद्र वर्मा ,कन्हैया सेन, लीलाराम साहू ,मनीष चंदेल ,देवेंद्र वर्मा,मोहन दास वैष्णव,सुरेश वैष्णव सहित मितानिन और आंगनबाड़ी के बहने सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे l