डी ए वी जांता में हर्षोल्लास से मनाया गया बाल दिवस
बेमेतरा. बेमेतरा जिले के जांता स्थित डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, में बाल दिवस आनंद मेला के जश्न में सराबोर नज़र आए बच्चे। गौरतलब है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के तहत उनके सांस्कृतिक भावों को भी दृष्टिगत रखते हुए डी ए वी विद्यालय हमेशा से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। जवाहर लाल नेहरू के जयंती के उपलक्ष्य व इस अवसर पर शानदार व बालकेंद्रित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए व कलात्मक हुनर का लाजवाब प्रदर्शन भी किए । चाचा नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में बाल मेला व आनंद उत्सव का शानदार आयोजन किया गया। एवं भारतीय आदिवासी भगवान माने जाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, बिरसा मुंडाजी की जयंती को यादगार बनाने व गौरव दिवस के पूर्व दिन में विद्यालय में अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बाल मेला,(आनन्द मेला)उत्सव, फ़न फेयर का भव्य आयोजन किया गया.
संस्था के प्राचार्य श्री पी एल जायसवाल ने विस्तृत जानकारी साक्षा किया जिसमे बाल दिवस के तहत बच्चों के खुशियों देने के लिए शिक्षक शिक्षका भी बच्चे बने नजर आए, शिक्षकों द्वारा स्पेशल असेंबली का शानदार आयोजन किया। जिसमे शिक्षक शिक्षिका सभी बच्चे बनकर स्कूल यूनिफॉर्म में विद्यालय पहुँच कर प्राथना सभा का शानदार आयोजन भी किए स्कूल के बच्चे भी शिक्षकों को बच्चे रूप पाकर काफी उत्साहित व हर्षित हुए। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए, सर्वप्रथम ओउम मन्त्र,गायत्री मंत्र व डी ए वी गान के साथ ही पूजा अर्चना करते हुए.
अतिथियो द्वारा रिबन काट कर व केट काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रारंभ किए, बाल मेला, आनंद उत्सव में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने विद्यालय में जमकर ख़रीदारी किए विभिन्न प्रकार के खाद्य व्यंजन(पकवान)जिसमें छत्तीसगढी पकवान ठेठरी,कुर्मी,व राजस्थानी, गुजराती, साउथ इंडियन के साथ साथ विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध खाद्य व्यंजनों पकवानों का भव्य मेला आयोजन हुए। बच्चों ने व्यापार के विभिन्न गुण सीखे। कैसे व्यापार से लाभ हानि होती हैं उसे भी सीखे। विभिन्न पकवानो के बनाने के विधि जाने व भिभावकों ने बच्चों के खूब उत्साह वर्धन किए साथ ही लगभग 25 हजार से ऊपर के खरीदारी भी किए।
बाल मेला आनन्द उत्सव के सबसे आकर्षक का क्रेंद पालकों का म्युजिकल कुर्सी दौड़ महिला वर्ग व पुरूष वर्ग का रहा। लगभग 50 से अधिक अभिभावकों ने कुर्सी दौड़ में भाग लिए, अभिभावकों ने बोला आज सच मुच हमारे बचपन के दिन याद आ गए हैं। लगभग क्षेत्र एक हजार से भी अधिक अभिभावकों ने आनंद मेला में आनन्द लिए । साथ ही विभिन्न सामुहिक नृत्य का आयोजन हुआ जिसमें सुवा नृत्य, तारे जमी पर नन्हे बच्चों ने प्रस्तुति दिया। सभी प्रतिभागियों को विद्यालय द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
आज प्रमुख रूप से स्कूल संकुल समंवयक जितेंद्र साहू, दाढ़ी जनपद सदस्य अर्पित गुप्ता, ग्राम जांता सरपंच हेमलाल चंद्राकर, ओड़िया सरपंच राजेंद्र, सहित अनेको क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी लोग भी आज के कार्यक्रम में हामिल हुए। विद्यालय के अभिभावको में नरेश शर्मा, काशी साहू, पिंटू शर्मा, ओमप्रकाश चंद्राकर,गनेश पाठक, जितेन्द्र सिन्हा, सुनील पाल, संतोष सेन, चेतन साहू, आलोक नामदेव,ओमप्रकाश चंद्राकर, गोपाल साहू,छबिलाल वर्मा, सुमित गुप्ता, शैलेंद्र केशरी, डोमन लाल चंद्राकर, टिकेंद्र साहू, रोशन चंद्राकर, दुखहरन सेन, दीपक मिश्रा, कृति शर्मा, हर्ष लाल जायसवाल, देवर्त मिश्रा सहित आसपास से क्षेत्र के बड़ी संख्या में अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर आनन्द मेला में आनन्द उठाए।संस्था के शिक्षकगण ललित देवांगन, अखिलेश पटेल, अनिल चन्द्रवंशी, कैलाश सिंह ,गोविंद साहू, राजा तन्तुवेय, छोटू राम साहू, निशु गुप्ता, आयुषी जैन,मनीषा सोनी, रितिका साहू, रेणुका पटेल, सरिता साहू, दीपिका वर्मा, अभिषेक दुबे, नम्रता चतुर्वेदी, मधुस्मिता, उमेश साहू, विमल साहू, कुसुम साहू,देवीका जैन, सुखदेव ,विजय, नरेश, रुकमणी, रामेश्वरी, युवराज़ आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाए।
प्रकाश पर्व: बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने गुरुद्वारे में टेका मत्था