spot_imgspot_imgspot_img

हर-हर महादेव और जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा सोमनाथ धाम, आनंदगाव में निकली विशाल कांवड़ पदयात्रा

Date:

हर-हर महादेव और जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा सोमनाथ धाम, आनंदगाव में निकली विशाल कांवड़ पदयात्रा

  • हर-हर महादेव और जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा सोमनाथ धाम
  • विधायक दीपेश साहू रहे मुख्य अतिथि

बेमेतरा| श्रावण मास के पावन अवसर पर, बोल बम कांवड़ यात्रा समिति द्वारा ग्राम आनंदगांव से सोमनाथ धाम तक भव्य कांवड़ पदयात्रा का आयोजन किया गया। हजारों श्रद्धालुओं की सहभागिता ने इस धार्मिक यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया। यात्रा आनंदगांव से प्रारंभ होकर तेलगा, बारगांव, पाहंदा, अच्छोली, जमघट, चेटूवा, सहगांव, खुड़मुड़ा, भरदा और मुड़पार होते हुए सोमनाथ धाम पहुंची।

 

इस अवसर पर बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। ग्राम अच्छोली स्थित सेवा सहकारी समिति परिसर में उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया और यात्रा में सम्मिलित होकर शिवभक्ति में लीन हो गए। उनका “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ उत्साहपूर्ण सहभागिता यात्रा की शोभा बढ़ाती रही।

यात्रा का प्रमुख आकर्षण रहा जय माँ शाकंभरी जस बइहा झांकी परिवार, भिलाई द्वारा प्रस्तुत आकर्षक सांस्कृतिक झांकी, जिसने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

सोमनाथ धाम पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने विधायक श्री साहू की उपस्थिति में विधिवत जलाभिषेक और पूजा-अर्चना कर बाबा भोलेनाथ से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी व शिवनाथ नदी में नौका विहार का आनंद लिया और गंगा मैया की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

विधायक श्री दीपेश साहू ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा:

श्रावण मास शिव आराधना का पर्व है, और कांवड़ यात्रा जनआस्था व सामाजिक समरसता का प्रतीक है। इस पावन यात्रा में सहभागिता कर मुझे गर्व और आध्यात्मिक संतोष की अनुभूति हुई। मैं इस भव्य आयोजन के लिए समिति और समस्त ग्रामवासियों को बधाई देता हूँ।

आनंदगांव से निकली भव्य कांवड़ यात्रा: सोमनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ को अर्पित किया गया पवित्र जल

यात्रा के समापन पर महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्री साहू ने श्रद्धालुओं को स्वयं प्रसाद वितरित कर सेवा का संदेश दिया।

कल होगा ‘MLA फेलोशिप प्रोग्राम’ का भव्य शुभारंभ – युवाओं के लिए बेमेतरा में एक ऐतिहासिक पहल

इस विशाल आयोजन में पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश मंत्री श्री अवधेश सिंह चंदेल, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री भोलाशंकर वर्मा, भाजपा भींभौरी मंडल महामंत्री पोषण वर्मा, भाजपा आई.टी. सेल जिला संयोजक सौरभ मिश्रा, सरदा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, जनपद सदस्य गौकरण साहू, प्रतिनिधि खेलन साहू, नीरज राजपूत, लालू साहू, रोहित साहू, राहुल साहू, युवा मोर्चा, मंडल पदाधिकारीगण, भाजपा वरिष्ठ नेता एवं हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

बोल बम समिति द्वारा आयोजित इस पदयात्रा ने धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सामाजिक एकता, पर्यावरण संरक्षण और सेवा भावना को भी नई दिशा प्रदान की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेमेतरा विधायक दीपेश साहू की पहल: श्रीराम एकेडमी में MLA फेलोशिप कार्यक्रम का शुभारंभ

बेमेतरा विधायक दीपेश साहू की पहल: श्रीराम एकेडमी में...

छत्तीसगढ़: घायल नशेड़ी युवक ने अस्पताल में मचाया तांडव, डॉक्टर और नर्स पर छींटा खून

छत्तीसगढ़: घायल नशेड़ी युवक ने अस्पताल में मचाया तांडव,...

सर्दी-जुकाम का रामबाण इलाज, बिना दवा ठीक करें नाक बहना

सर्दी-जुकाम का रामबाण इलाज, बिना दवा ठीक करें नाक...