ठगों के जाल में फंसा बुजुर्ग: खुद को पुलिस अधिकारी बताकर किया ‘डिजिटल अरेस्ट’, 57 लाख की ठगी
बिलासपुर — छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ठगों ने हाई-टेक तरीके से एक बुजुर्ग को झांसे में लेकर ‘डिजिटल अरेस्ट’ किया और उससे ₹57 लाख की ठगी कर ली। आरोपी ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर पहले तो बुजुर्ग को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी, फिर उसे जांच के बहाने सारी रकम ट्रांसफर करने को मजबूर किया। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मुंबई पुलिस और आरबीआई के नाम पर डराया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया। उसने दावा किया कि बुजुर्ग का नाम करोड़ों रुपये के एक फर्जी ट्रांजेक्शन में सामने आया है और उनका खाता जांच के दायरे में है। दो दिन तक बुजुर्ग को वीडियो कॉल और फोन पर “डिजिटल अरेस्ट” में रखा गया।
ठग ने कहा कि अगर कार्रवाई से बचना है, तो अपनी सारी बैंक रकम एक “सेफ RBI अकाउंट” में ट्रांसफर कर दें, जिसे जल्द वापस कर दिया जाएगा।
डर में आकर दो बार में ट्रांसफर किए 57 लाख
बुजुर्ग ने पहले चरण में ₹50 लाख और फिर दूसरी बार ₹7 लाख कुल ₹57 लाख रुपये ठग के बताए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। जब दो दिन बाद भी पैसे वापस नहीं आए, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने सिविल लाइन थाना जाकर एफआईआर दर्ज करवाई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
बिलासपुर पुलिस ने ठगी के इस हाई-टेक मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साइबर सेल को भी अलर्ट किया गया है और कॉल डिटेल्स व ट्रांजेक्शन की जांच की जा रही है। पुलिस ने जनता से ऐसे मामलों में सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध कॉल पर सीधे पुलिस या बैंक से संपर्क करने की अपील की है।