UPSC भर्ती 2025: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में 230 पदों पर होगी भर्ती, 18 अगस्त तक करें आवेदन
नई दिल्ली | संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में 230 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी की गई है। योग्य उम्मीदवार 18 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती विवरण:
- एनफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर – 156 पद
- असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर – 74 पद
योग्यता:
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा:
- एनफोर्समेंट/अकाउंट ऑफिसर पद के लिए:
सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग – अधिकतम 30 वर्ष - असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर पद के लिए:
सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग – अधिकतम 35 वर्ष
(आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।)
ऐसे करें आवेदन:
- UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर Submit बटन पर क्लिक करें।
जरूरी तारीख:
- आवेदन की अंतिम तिथि: 18 अगस्त 2025
नोट:
उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए UPSC की वेबसाइट पर जारी आधिकारिक अधिसूचना देखें या ऊपर दिए गए QR कोड को स्कैन करें।