पड़ोसन की घिनौनी साजिश: युवक को बेहोश कर बनाया अश्लील वीडियो, फिर शुरू हुई ब्लैकमेलिंग
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ब्लैकमेलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक तलाकशुदा महिला ने पड़ोस में रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड युवक का न्यूड वीडियो बनाकर 5 लाख रुपए की मांग की। डर के मारे युवक ने अपनी जमीन की ऋण पुस्तिका गिरवी रख 3 लाख रुपए तो दे दिए, लेकिन महिला ने वीडियो डिलीट नहीं किया और 2 लाख और मांगने लगी। इस परेशान युवक ने आखिरकार थाने में शिकायत दर्ज कराई।
क्या है पूरा मामला?
पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में रहने वाला पारख बंजारे नामक युवक एसपीएस कंपनी में गार्ड के रूप में काम करता है। वह छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड की कॉलोनी में अपने दो दोस्तों के साथ रहता था। उसी कॉलोनी के पीछे रहने वाली तलाकशुदा महिला रंजनी यादव उससे दोस्ती करने लगी और रोज उसे खाने का सामान देने लगी।
एक दिन महिला ने खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर युवक को बेहोश कर दिया और उसकी न्यूड वीडियो बना ली। युवक को जब होश आया तो उसने वीडियो डिलीट करने की बात कही, लेकिन महिला ने इनकार कर दिया।
5 लाख की डिमांड, खेत गिरवी रखकर दिए 3 लाख
15 मई 2025 को महिला ने युवक से कहा कि यदि 5 लाख रुपए नहीं दिए, तो उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर देगी। डर से युवक ने अपने गांव बालोद जाकर परिजनों को बताया और ज़मीन की ऋण पुस्तिका गिरवी रख 3 लाख रुपए जुटाए।
27 जुलाई को युवक अपने भाई के साथ महिला को रकम देने गया। महिला ने पैसे तो ले लिए लेकिन वीडियो डिलीट नहीं किया और 2 लाख की और मांग करने लगी।
थाने में दर्ज हुई FIR
आखिरकार परेशान होकर युवक ने पुरानी भिलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला के खिलाफ BNS की धारा 308(2)-BNS, 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
‘शादी करूंगा’ कहकर करता रहा दुष्कर्म, रेलवे स्टेशन से भागते-भागते चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस क्या कहती है?
थाना प्रभारी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
समाज पर सवाल, साइबर क्राइम की नई चुनौती
यह मामला न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि तेजी से बढ़ रहे साइबर और डिजिटल ब्लैकमेलिंग के मामलों की भी गंभीरता को दिखाता है। एक युवक को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से जिस तरह प्रताड़ित किया गया, वो पूरे समाज के लिए चेतावनी है।