spot_imgspot_imgspot_img

छत्तीसगढ़ में ASP रह चुकी महिला IPS बनीं RPF की पहली महिला महानिदेशक

Date:

छत्तीसगढ़ में ASP रह चुकी महिला IPS बनीं RPF की पहली महिला महानिदेशक

रायपुर। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की कमान अब एक महिला अधिकारी के हाथों में होगी। केंद्र सरकार की कैबिनेट नियुक्ति समिति ने मध्यप्रदेश कैडर की वरिष्ठ IPS अधिकारी सोनाली मिश्रा को RPF की महानिदेशक (DG) के रूप में नियुक्त किया है। वे इस पद पर 31 अक्टूबर 2026 तक सेवा देंगी। यह पहली बार है जब RPF जैसी अहम सुरक्षा इकाई की अगुवाई किसी महिला अधिकारी को सौंपी गई है।

सोनाली मिश्रा 1993 बैच की IPS अधिकारी हैं और अपनी व्यावसायिकता, नेतृत्व क्षमता और समर्पण के लिए जानी जाती हैं। उनका छत्तीसगढ़ से भी गहरा नाता है—राज्य के गठन से पहले, वे बिलासपुर में ASP और CSP के पद पर कार्य कर चुकी हैं।

तीन दशकों का अनुभव, अंतरराष्ट्रीय सेवाएं

अपने 30 वर्षों से अधिक के करियर में सोनाली मिश्रा ने CBI, BSF जैसी केंद्रीय एजेंसियों में भी सेवाएं दी हैं। वे कोसोवो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन का भी हिस्सा रही हैं। उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा पदक सहित कई सम्मान मिल चुके हैं।

बिलासपुर हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: अब राज्य सरकार तय करेगी निजी स्कूलों की फीस

RPF को मिलेगा सशक्त और समावेशी नेतृत्व

RPF देश की रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा, यात्रियों की देखरेख और रेलवे से जुड़े अपराधों की रोकथाम के लिए जिम्मेदार बल है। सोनाली मिश्रा के नेतृत्व से इस बल के आधुनिकीकरण, क्षमता निर्माण और सामुदायिक भागीदारी को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, भोपाल की निदेशक और ADG (चयन/भर्ती) जैसे कई पदों पर कार्य कर चुकीं मिश्रा ने प्रशिक्षण, अनुसंधान और रणनीतिक नेतृत्व में अपनी अलग पहचान बनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़: बड़े भाई ने गुस्से में पीट-पीटकर की छोटे भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: बड़े भाई ने गुस्से में पीट-पीटकर की छोटे...