CG NEWS: 11.80 लाख की लूट निकली फर्जी! शादी का कर्ज चुकाने के लिए रची 11.80 लाख की लूट की झूठी कहानी, अकाउंटेंट गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक अकाउंटेंट ने अपने मालिक के 11.80 लाख रुपये हड़पने के लिए खुद ही लूट की झूठी कहानी रच डाली। लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उसकी चालाकी ज्यादा देर नहीं टिक सकी।
लूट का नाटक, लेकिन पर्दाफाश तेज
मामला बम्हनीडीह थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार को एक सीमेंट व्यापारी ने अपने अकाउंटेंट दीपेश देवांगन को बैंक में 11.80 लाख रुपये जमा करने के लिए भेजा था। लेकिन दीपेश सीधे बैंक न जाकर सारागांव के चोरिया गांव पहुंचा, और वहां अपने घर में पैसे अलमारी में छिपा दिए। इसके बाद वह वापस सड़क पर आया और व्यापारी को फोन कर बताया कि रास्ते में बाइक सवार लुटेरों ने पैसे लूट लिए।
9 और 11 साल की दो बहनें स्कूल छोड़ने निकलीं और रहस्यमयी ढंग से लापता
शादी का कर्ज बना वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दीपेश की हाल ही में शादी हुई थी, जिसमें उसने करीब 10 लाख रुपये खर्च किए थे। इस कर्ज से परेशान होकर उसने अमानत में खयानत की योजना बना डाली।
प्रथम दृष्टया मामला लूट का प्रतीत हुआ, लेकिन पुलिस को कहानी में झोल नजर आया। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी टूट गया और सच्चाई उगल दी। पुलिस ने उसके घर से 11,79,800 रुपये बरामद कर लिए हैं।