9 और 11 साल की दो बहनें स्कूल छोड़ने निकलीं और रहस्यमयी ढंग से लापता
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो नाबालिग बच्चियां अचानक लापता हो गईं। यह घटना बिल्हा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 की है। बच्चियों के देर शाम तक घर न लौटने पर परिवार ने पुलिस में अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।
भाई को स्कूल छोड़ने गई थीं, फिर नहीं लौटीं
मिली जानकारी के अनुसार, 9 साल की एक बच्ची जो कि कुछ समय पहले स्कूल छोड़ चुकी है, वह गुरुवार को अपने छोटे भाई को स्कूल छोड़ने गई थी। उसके साथ उसकी 11 वर्षीय बड़ी बहन भी थी। शाम तक जब दोनों घर नहीं लौटीं, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई।
परिवार के लोग खेती-किसानी करते हैं। जब वे खेत से लौटे, तो घर पर बेटियां नहीं थीं। आसपास पूछताछ और खुद से खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर उन्होंने बिल्हा थाना पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी।
सीसीटीवी और फोटो के सहारे तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बच्चियों की फोटो के आधार पर खोज शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं, एक ही परिवार की दो बच्चियों के लापता होने से लोगों के बीच अनहोनी की आशंका बढ़ गई है।
पुलिस ने बताया कि यह एक संवेदनशील मामला है, और हर एंगल से जांच की जा रही है। सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है।
छत्तीसगढ़: किसान से दिनदहाड़े 11.80 लाख की लूट, बाइक सवार तीन लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम
मुख्य बिंदु
- बिलासपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र से दो नाबालिग लापता
- उम्र 9 और 11 साल, भाई को स्कूल छोड़ने गई थीं
- शाम तक घर न लौटने पर परिवार ने की अपहरण की आशंका जताई
- पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
- परिवार व मोहल्ले में फैली चिंता और दहशत का माहौल