spot_imgspot_imgspot_img

छत्तीसगढ़: किसान से दिनदहाड़े 11.80 लाख की लूट, बाइक सवार तीन लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम

Date:

छत्तीसगढ़: किसान से दिनदहाड़े 11.80 लाख की लूट, बाइक सवार तीन लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम

जांजगीर-चांपा। जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है, जहां एक किसान से दिनदहाड़े 11 लाख 80 हजार रुपये की नकदी लूट ली गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसान गिरीश देवांगन बड़ी रकम लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उनका पीछा किया और सुनसान जगह पर रोककर उनके पास से नकदी से भरा बैग छीन लिया। लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया। पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम का गठन कर त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं। पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। तकनीकी विश्लेषण के जरिए भी लुटेरों की पहचान करने का प्रयास जारी है।

फिलहाल, पुलिस सभी संभावित रूट्स पर चेकिंग कर रही है और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

बिना इजाजत कॉल रिकॉर्डिंग करना अपराध: जानिए क्या कहता है भारतीय कानून और आपके अधिकार

मुख्य बिंदु:

  • किसान से बैंक में जमा करने जा रहे 11.80 लाख रुपये लूटे गए
  • तीन अज्ञात बाइक सवारों ने दिया वारदात को अंजाम
  • पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की, इलाके में नाकेबंदी
  • सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साधनों की मदद से जांच जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़: बड़े भाई ने गुस्से में पीट-पीटकर की छोटे भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: बड़े भाई ने गुस्से में पीट-पीटकर की छोटे...