‘राधे-राधे’ कहने पर नर्सरी की बच्ची की पिटाई…मुंह पर चिपका दिया टेप, प्रिंसिपल गिरफ्तार, मुंह पर चिपका दिया टेप
दुर्ग। दुर्ग जिले के एक निजी स्कूल में नर्सरी की छात्रा के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि मात्र “गुड मॉर्निंग” की जगह “राधे-राधे” कहने पर स्कूल की प्राचार्य ने मासूम बच्ची की न सिर्फ पिटाई की, बल्कि उसके मुंह पर टेप भी चिपका दिया। पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना नंदिनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बागडुमर इलाके में स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल की बताई जा रही है। बच्ची की उम्र महज साढ़े तीन साल है।
घटना की जानकारी
बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि बुधवार को उनकी बेटी स्कूल से वापस आने के बाद रो रही थी। पूछने पर बच्ची ने बताया कि स्कूल की प्राचार्य ईला ईवन कोल्विन ने उसे सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि उसने उन्हें “गुड मॉर्निंग” की जगह “राधे-राधे” कहा था।
परिजनों के अनुसार, बच्ची की कलाई पर डंडे के निशान थे और उसके मुंह पर टेप भी चिपकाया गया था। जब उन्होंने स्कूल से संपर्क किया, तो स्कूल प्रबंधन ने आरोप को नकारते हुए कहा कि बच्ची पढ़ाई में ध्यान नहीं देती।
पुलिस की कार्रवाई
परिजनों की शिकायत के बाद नंदिनी नगर पुलिस ने IPC की धाराओं और जेजे एक्ट (2015) के अंतर्गत केस दर्ज कर प्रिंसिपल ईला ईवन कोल्विन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बच्ची के शरीर पर चोट के निशान की पुष्टि की है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
सोशल मीडिया पर नाराजगी
घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी भारी आक्रोश देखने को मिला। कई लोगों ने इसे धार्मिक असहिष्णुता और बच्चों के साथ क्रूरता का मामला बताया। लोग स्कूल की मान्यता रद्द करने और कठोर सजा की मांग कर रहे हैं।
एक मासूम बच्ची के साथ हुए इस अमानवीय व्यवहार ने एक बार फिर से स्कूलों में संवेदनशीलता, प्रशिक्षण और जवाबदेही को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासनिक जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग अब तेज होती जा रही है।