मेरा कसूर क्या था?” – पुलिस दबाव में युवक की आत्महत्या से मचा बवाल
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में पुलिस की पूछताछ से परेशान एक युवक माखनलाल यादव (35) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि चोरी के मामले में पुलिस द्वारा बार-बार पूछताछ और दबाव की वजह से वह मानसिक तनाव में था। इस घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया।
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को पांडातराई सब-स्टेशन के पास नेशनल हाइवे 130A पर रखकर चक्का जाम कर दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और मृतक के परिजन को 50 लाख रुपए का मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
CG Crime: मोबाइल के लिए पिता की हत्या! 5000 रुपये नहीं दिए तो बेटे ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बोड़ला थाना प्रभारी राजेश चंड को लाइन अटैच कर दिया है। हालांकि, एसडीएम रुचि ससरदुल ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।