iPhone के वो 5 फीचर्स जो Apple ने कॉपी किए… लेकिन बेच दिए जैसे खुद के हों!
नई दिल्ली। स्मार्टफोन की दुनिया में जब भी इनोवेशन की बात होती है, तो लोग iPhone की तरफ देखने लगते हैं। मगर हकीकत ये है कि कई ऐसे फीचर्स हैं जो Apple ने खुद नहीं बनाए, बल्कि अन्य कंपनियों से “प्रेरित” होकर उन्हें अपनाया… और फिर ऐसे बेचा जैसे खुद के बाप की खोज हो!
आइए जानते हैं ऐसे ही 5 फीचर्स, जिन्हें Apple ने Android या दूसरी टेक कंपनियों से उठाया – मगर iPhone में डालते ही वो “जादू” बन गए।
1. Face Unlock – सैमसंग से लिया, Xbox से भी पहले आया था
iPhone X में जब Apple ने Face ID लॉन्च किया, तो ऐसा प्रचार हुआ जैसे ये फीचर पहली बार इंसानियत को मिला हो। मगर सच ये है कि 2013 में Xbox में और 2015 में सैमसंग ने पहले ही फेस अनलॉक दे दिया था।
2. Always-On Display – Android में सालों से था
Apple ने इसे iPhone 14 Pro में लाकर “नया” बता दिया। जबकि Samsung, OnePlus और Moto में यह फीचर सालों से यूजर्स को मिल रहा था।
3. Widgets on Home Screen – Android की तो पहचान है!
iOS 14 में जब Apple ने विडजेट्स की एंट्री करवाई, तो ऐसा लगा जैसे “क्रांति” हो गई। लेकिन Android यूज़र्स 2008 से ही होम स्क्रीन पर विडजेट लगा रहे हैं।
4. Split Screen Multitasking – iPad में मिला, पर Android में पुराना
iPadOS में Split View फीचर देकर Apple ने बड़ा ढिंढोरा पीटा, लेकिन Android टैबलेट्स और फोन में यह सुविधा पहले से ही मौजूद थी।
5. Camera Button – नई सीरीज में Side Button… लेकिन नई नहीं!
iPhone 16 सीरीज़ में दिया गया नया कैमरा बटन देखकर लोग खुश तो हुए, लेकिन ये फीचर कई Android फोन्स जैसे Sony Xperia और Vivo में पहले से मौजूद था।
अब ChatGPT करेगा आपके सारे काम – AI से बनाएं पर्सनल असिस्टेंट! जानिए कैसे करें इस्तेमाल
आखिर Apple को ही गाली क्यों?
Apple की खासियत “Marketing” है, न कि “Invention” हर बार। वो फीचर्स को इस तरह पैक करता है कि सबको लगता है – भाई! ये तो Magic है। असल में वो बस एक polished version होता है उसी टेक्नोलॉजी का, जो Android में पहले से थी।
तो अगली बार जब कोई iPhone यूजर आपको बताने लगे कि उसका फोन “सबसे आगे” है, तो ये आर्टिकल लिंक भेज देना!