spot_imgspot_imgspot_img

Mahasamund Murder : दोस्त ने ही किया धोखा, शव को नदी में दफनाया, बाइक भी जलाई

Date:

Mahasamund Murder : दोस्त ने ही किया धोखा, शव को नदी में दफनाया, बाइक भी जलाई

महासमुंद | छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में दोस्ती को कलंकित करने वाला एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां पांच दोस्तों ने मिलकर अपने ही साथी अमित चौधरी (25 वर्ष) की पुरानी रंजिश के चलते बेरहमी से हत्या कर दी। लाश को नदी में दफना दिया गया, और सबूत मिटाने के लिए बाइक को आग के हवाले कर दिया

 हत्या की पूरी कहानी:

  • 24 जुलाई को अमित काम के लिए घर से निकला और फिर लापता हो गया
  • 28 जुलाई को पीलवापाली जंगल में जली हुई मोटरसाइकिल मिलने के बाद जांच तेज हुई।
  • सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स की मदद से 5 आरोपियों की पहचान हुई, जिनमें एक अपचारी बालक भी शामिल है।

 हत्या की वजह: “पुरानी रंजिश और पंजा लड़ाने का झगड़ा”

पुलिस के अनुसार, अमित और उसके दोस्तों के बीच पहले से पुराना विवाद था। वारदात वाली रात भी पंजा लड़ाने को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद:

  • अमित को डंडों, लात-घूंसे से इतना मारा गया कि वह बेसुध हो गया
  • उसे पीलवापाली नदी किनारे ले जाकर मारकर शव को दफनाया गया
  • उसकी बाइक को जंगल में जलाया गया ताकि पुलिस तक कोई सुराग न पहुंचे।

पूर्व गेस्ट लेक्चरर की संदिग्ध मौत, कमरे में फंदे से झूलता मिला शव

 गिरफ्तारी और जांच:

  • पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
  • राकेश ध्रुव नामक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related