CG Accident : हाईवे पर मवेशियों का कत्लेआम, 15 गायों की दर्दनाक मौत
बिलासपुर – रायपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे से एक बार फिर हृदय विदारक हादसे की खबर सामने आई है। लिमतरा और सरगांव के बीच तेज रफ्तार वाहन ने गौवंशों के झुंड को कुचल दिया, जिसमें 15 गायों की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है।
20 दिनों में तीसरी बड़ी दुर्घटना
- यह हादसा उस समय हुआ जब गौवंश सड़क पार कर रहे थे।
- वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि 16 मवेशियों को एक साथ टक्कर मार दी।
- हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
प्रशासन की लापरवाही?
- 20 दिन में यह तीसरी बड़ी दुर्घटना है।
- इससे पहले रतनपुर, चकरभाठा, सिलपहरी और ढेंका में मिलाकर 50+ गौवंशों की जान जा चुकी है।
- धारा 163 लागू होने के बावजूद ऐसी घटनाएं यह दर्शाती हैं कि प्रशासन सिर्फ कागज़ों पर एक्टिव है।
CG Crime: मोबाइल के लिए पिता की हत्या! 5000 रुपये नहीं दिए तो बेटे ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
गौसेवकों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश
स्थानीय ग्रामीणों और गौसेवकों ने इस घटना पर गहरा दुख और गुस्सा जताया है। वे लगातार प्रशासन से मवेशियों की सुरक्षा और ट्रैफिक मॉनिटरिंग की मांग कर रहे हैं।