हमने इतना पुण्य नहीं कमाया कि संत से पैर छुआएं” – प्रेमानंद महाराज के भाई का भावुक बयान
मथुरा। विख्यात संत प्रेमानंद जी महाराज से जुड़े एक भावनात्मक वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है। इस वीडियो में उनके सगे बड़े भाई ने खुलकर बताया कि वे सालों से क्यों महाराज जी से नहीं मिले। कारण जानकर हर भक्त की आंखें नम हो जाएंगी।
बड़े भाई ने बताया, “ये दूरी किसी मनमुटाव या नाराज़गी का परिणाम नहीं है, बल्कि ये आध्यात्मिक मर्यादा और त्याग का प्रतीक है। महाराज ने जब जीवन को प्रभु सेवा में समर्पित किया, तभी परिवार ने भी समझ लिया कि अब वे केवल हमारे नहीं, पूरे समाज और सनातन धर्म के हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर हम मिलेंगे, और नजरें मिलेंगी तो वे दौड़कर प्रणाम करेंगे। और अगर एक संत गृहस्थ को प्रणाम करे, तो दोष हमें लगेगा। हमने इतना पुण्य नहीं कमाया कि एक महात्मा से पैर छुआएं। यही वजह है कि दूरी बनाए रखते हैं, ताकि उनकी तपस्या और सन्यास की मर्यादा अक्षुण्ण रहे।”
यह बयान आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई श्रद्धालुओं ने इसे ‘सच्चे त्याग और वैराग्य की मिसाल’ बताया, तो कुछ ने कहा कि ये दृश्य आज के युग में दुर्लभ हैं।