बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: 2 लाख के इनामी समेत 6 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के थाना बासागुड़ा क्षेत्र अंतर्गत धरमापुर मार्ग के जंगल में सर्चिंग अभियान के दौरान 2 लाख के इनामी समेत कुल छह सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं।
यह कार्रवाई डीआरजी, थाना बासागुड़ा और कोबरा-210 बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा की गई। मंगलवार को जंगल में चलाए गए इस विशेष ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर छह संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में सभी ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन में अपनी सक्रिय भूमिका स्वीकार की है।
गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान
- उईका सेयतु – DAKMS अध्यक्ष
- कुंजाम सोमलू – DAKMS उपाध्यक्ष
- पदम सन्नू – मिलिशिया सदस्य
- नेन्ड्रा – RPC सदस्य
- उईका नागेश – मिलिशिया सदस्य
- उईका पायकी – KAMS अध्यक्ष
- उईका जमली – GRD सदस्य
जिन वस्तुओं की बरामदगी हुई
- टीफिन बम
- डेटोनेटर
- कार्डेक्स वायर
- इलेक्ट्रिक वायर
- सेटी यूज
- जमीन खोदने के औजार
- नक्सली प्रचार सामग्री
सुरक्षा बलों के इस ऑपरेशन को नक्सल नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है। पकड़े गए नक्सली लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थे और सुरक्षा बलों पर हमलों की साजिश में भी शामिल थे।
पुलिस का बयान
बीजापुर पुलिस का कहना है कि शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सली किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया। फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इलाके में सर्च ऑपरेशन भी तेज कर दिया गया है।